ग्वालियर … युवक को नौकरी का लालच दे लोकायुक्त टीआई छह महीने तक करता रहा दुष्कृत्य

पीड़ित ने पुलिस को दिखाया दुष्कृत्य का वीडियो तब दर्ज हुई एफआइआर

ग्वालियर। युवक को नौकरी का झांसा देकर लोकायुक्त का कार्यवाहक निरीक्षक उसके साथ दुष्कृत्य करता रहा। शोषण का सिलसिला 6 महीने तक झेलने के बाद युवक ने टीआई की करतूतों का खुलासा कर दिया।
युवक ने अपने साथ हुई अमानवीय हरकत के सबूत के तौर उसने वीडियो भी पुलिस को दिया। यह वीडियो उसने होटल में बनाया था जब टीआई उसके साथ गंदी हरकत कर रहा था। इसी वीडियो को देखने के बाद पुलिस ने कंपू निवासी युवक की शिकायत पर रविवार रात साढ़े 11 बजे एफआईआर दर्ज की है। इसमें लोकायुक्त निरीक्षक सुरेंद्र सिंह को धारा 377 को आरोपी बनाया था।
victim showed the police the video of the misbehavior

युवक को नौकरी का लालच दे लोकायुक्त टीआई छह महीने तक करता रहा दुष्कृत्य
बेरोजगार था इसलिए
नौकरी के झांसे में आया
पीड़ित का कहना है कि वह बेरोजगार है, नौकरी की जरूरत है। दोस्त ने आरोपी सुरेंद्र से मिलवाया, उसपर भरोसा कर लिया। लोकायुक्त में होने की वजह से सुरेन्द्र की ऊंची पहुंच और रसूखदारों से ताल्लुक के जरिए नौकरी लग सकती है। मगर सुरेन्द्र ने उसकी मजबूरी का फायदा उठाया।
कभी होटल में बुलाता
कभी दूसरे ठिकाने पर
सुरेंद्र का बहोडापुर इलाके में घर है। नौकरी की बात करने वह अक्सर बुलाता। दुष्कृत्य करता। मना करने पर धमकाता कि अगर बात नहीं मानी तो नौकरी तो भूल जाओ। जिदंगी बेकार कर देगा। इसलिए मजबूरी में वही करना पड़ता था जो वह कहता। वह होटल में भी बुलाता था।
दोस्त भी डर की
वजह से चुप रहा
जिस दोस्त ने उसकी मुलाकात करवाई थी। उससे भी मदद मांगी लेकिन उसने भी साफ कह दिया सुरेन्द्र से बैर नहीं ले सकता। वह समझ गया कि वह सुरेंद्र के यहां फंस गया है।
वीडियो बनाया, तब शिकायत
पीड़ित बोला कि वह जानता था पुलिस उसकी शिकायत पर भरोसा नहीं करेगी, इसके लिए सुरेन्द्र की हैवानियत का सबूत जुटाना जरूरी था। कुछ दिन पहले सुरेन्द्र ने उसे विश्वविद्यालय इलाके के होटल में बुलाया। तब वह मोबाइल का कैमरा ऑन कर ले गया। सुरेन्द्र की नजर बचाकर मोबाइल को छिपा दिया। उसमें पूरी घटना रेकार्ड हो गई।
एफआइआर रोकने की
कोशिश में रहा आरोपी
पीड़ित शिकायत करने पहुंचा तो भनक सुरेंद्र को भी लग गई। उसने अपने स्तर पर कार्रवाई रोकने की कोशिश की। पीडित को खुद और थाने में पदस्थ अपने हिमातियों के जरिए शिकायत नहीं करने के लिए दवाब डाला लेकिन कोई कोशिश काम नहीं आई।
आरोपी टीआई पर केस दर्ज
युवक की नौकरी लगवाने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कृत्य किया गया है। आरोपी लोकायुक्त में निरीक्षक बताया गया है। पीड़ित की शिकायत पर आरोपी पर धारा 377 के तहत केस दर्ज किया है। उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
राजेश दंडौतिया एएसपी क्राइम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *