चिटफंड कंपनियाें ने लालच देकर कराई एफडी !

मेहनत की कमाई के लिए शहरवासियों ने किया संघर्ष
चिटफंड कंपनियाें ने लालच देकर कराई एफडी, नहीं किया भुगतान, अब उपभोक्ता फाेरम ने 30 दिन में ब्याज सहित रकम लौटाने के दिए आदेश
ग्वालियर

सहारा ग्रुप: किसी को गोल्ड तो किसी को एफडी में रकम दोगुना का दिया लालच

1 डबरा निवासी ब्यूटी जैन ने सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी में 68-68 हजार रुपए की 2 एफडी की थी। ये निवेश 18 माह का था। उन्हें 1 लाख 58 हजार 168 रुपए मिलने थे। लेकिन सोसायटी ने उक्त राशि नहीं दी। फोरम ने सोसायटी को आदेश दिए हैं कि अगले 30 दिन में पूरी रकम सालाना 12% ब्याज के साथ लौटाए। साथ में आर्थिक क्षति, प्रकरण व्यय के तौर 5 हजार दें।

2 कुसुमलता जैन निवासी ग्वालियर ने सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी की यू-गोल्डन स्कीम में 28,150 रुपए 180 माह के लिए निवेश किए थे। जो 120 माह की प्री-मैच्युरिटी पर भी फायदे के साथ लिए जा सकते थे, लेकिन सोसायटी ने यह रकम वापस नहीं की। फोरम ने आदेश दिया है कि प्रति 5 हजार रुपए के निवेश पर 16,900 रुपए के हिसाब से राशि निर्धारित कर 30 दिन में भुगतान दे। साथ में 12% का वार्षिक ब्याज और प्रकरण व्यय और आर्थिक क्षति के 4 हजार रुपए दिए जाएं।

3 निधि सेंगर निवासी ग्वालियर ने सहारा क्यू गोल्ड मार्ट में 74,700 रुपए का निवेश किया। जिसके एवज में निधि को 5वें वर्ष में गोल्ड मिलना था, लेकिन कंपनी ने ऐसा नहीं किया। इस मामले में फोरम ने कंपनी को आदेश दिया है कि वह निधि को 30 दिन में 48 ग्राम गोल्ड दे या फिर 1 लाख 19 हजार 520 रुपए। साथ ही 8% वार्षिक ब्याज और 2500-2500 रुपए प्रकरण व्यय एवं आर्थिक क्षतिपूर्ति के रूप में दिए जाएं।

4 डबरा निवासी रेखा गुप्ता ने सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी में 96 माह के लिए 10-10 हजार रुपए की 2 एफडी की थी। जिसके उन्हें कुल 52, 240 रुपए मिलने थे। जो सोसायटी ने नहीं दिए। फोरम ने उक्त राशि 30 दिन में सालाना 12%ब्याज और प्रकरण व्यय एवं आर्थिक क्षति के तौर पर 5 हजार रुपए के साथ देने के आदेश दिए हैं।

5 ग्वालियर निवासी पुरुषोत्तम कुशवाह ने सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी की योजनाओं में 4.80 लाख का निवेश किया था। जिनके एवज में पुरुषोत्तम को 6,74,400 रुपए मिलने थे, लेकिन कंपनी ने नहीं दिए। फोरम ने आदेश दिया है कि वह 30 दिन में भुगतान के साथ 12% वार्षिक ब्याज कंपनी दे।

स्टार्स सोसायटी: न पैसा दिया न ही प्वाइंट्स

1 ग्वालियर के रहने वाले राहुल गौर ने स्टार्स मल्टीपरपज कोऑपरेटिव सोसायटी की सुपर बी बी योजना में 3 लाख 64 हजार 620 रुपए जमा किए थे और उन्हें 7 लख 47 हजार 356 रुपए वापस मिलने थे। जो कि सोसायटी ने नहीं दिए। फाेरम ने आदेश दिए कि प्रति 1 लाख रुपए पर 1 लाख 52 हजार 600 रुपए के मान से और ज्वाइनिंग प्वाइंट के 3 लाख 75 हजार 600 रुपए का भुगतान 30 दिन में करे। साथ में 12 प्रतिशत वार्षिक ब्याज एवं आर्थिक क्षति व प्रकरण व्यय के लिए 5 हजार रुपए का भुगतान भी दिया जाए।

2 भूपेंद्र साहू ने फोरम में परिवाद प्रस्तुत कर बताया कि स्टार्स मल्टीपरपज कोऑपरेटिव सोसायटी की सुपर बी बी योजना के तहत 36 माह के लिए 1 लाख 1 हजार 200 रुपए जमा किए गए थे। निर्धारित अवधि में सोसायटी ने रकम और उसका लाभ नहीं चुकाया। फोरम ने आदेश दिया है कि सोसायटी द्वारा परिवादी को 30 दिन में प्रति 1 लाख रुपए पर 1 लाख 53 हजार 600 रुपए और प्वाइंट के तौर पर 50 हजार 100 रुपए का भुगतान दिया जाए। प्रकरण व्यय के तौर पर 2500 और आर्थिक क्षति के रुप में 2500 रुपए दिए जाएं। इसके साथ ही 12 प्रतिशत वार्षिक ब्याज भी दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *