ग्वालियर । अंचल में रेत माफियाओं की ओर से पनडुब्बियों से रेत निकाले जाने का अवैध रूप से कार्य चल रहा है। इस प्रकार की सूचना मिलने पर एसडीएम की ओर से गजापुर रेत खदान पर कार्रवाई की गई जहां से एक पनडुब्बी और एक पोकलेन मशीन को जब्त किया गया है। जानकारी के अनुसार, एसडीएम को सूचना मिली कि रेत का अवैध उत्खनन से नदी घाट पर किया जा रहा है सूचना मिलने पर एसडीएम प्रखर सिंह तहसीलदार और दल बल के साथ मौके पर पहुंचे, जहां पर उन्हें पनडुब्बियों से रेत का अवैध उत्खनन होते देखा। इस कार्रवाई के दौरान टीम ने एक पनडुब्बी और एक पोकलेन मशीन को जब्त किया है। नहीं पकड़ा कोई रेत माफिया प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई की सूचना रेत माफियाओं को पहले से ही लग गई थी जिसके चलते मौके पर कोई भी रेत माफिया नहीं मिला। एसडीएम प्रखर सिंह ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव कार्यक्रम आज से शुरू होगा

डबरा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 43 वा वार्षिक उत्सव व अमृतवाणी सत्संग समारोह कार्यक्रम छह मार्च से शुरू हो रहा है जो आठ मार्च तक चलेगा। आश्रम के महेश कुमार उर्फ गोलू भैया ने बताया कि संत बीरबल दास आश्रम में यह तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सोमवार को सुबह पूज्य बाबा साईं जी का पंचामृत स्नान कराया जाएगा। इसके साथ ही सुबह ध्वजारोहण का कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। सुबह 7:30 बजे दिव्य प्रभात फेरी निकाली जाएगी, जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए वापस आश्रम पहुंचेगी। शाम को शांत आरती का भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही सात मार्च को कीर्तन संध्या आरती भजन का आयोजन किया होगा। इसके बाद आठ मार्च को सत्संग कार्यक्रम के बाद श्रीअखंड पाठ साहिब का भोग लगाया जाएगा। शाम के समय भजन कीर्तन आरती का भी आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा सात मार्च को रक्तदान शिविर, छह से आठ मार्च तक स्वास्थ्य शिविर एवं नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन संत बीरबल दास आश्रम में किया जाएगा।