यातायात सुधारने दो दिन दिखावे की कार्रवाई
यातायात सुधारने दो दिन दिखावे की कार्रवाई, फिर जिम्मेदारों ने बंद कर ली आंखें
दो दिन बाद ही जिम्मेदारों ने आंख बंद कर ली, अब सड़कों पर फिर से वही हालात हैं।
ग्वालियर । कैंसर पहाड़ी पर हुआ दर्दनाक हादसा.. जिसने दो परिवारों की खुशियां छीन ली। पहले एक गर्भस्थ शिशु की मौत हुई, फिर महिला ने दम तोड़ दिया। इसके बाद हादसे में जिस मासूम छात्रा की अंगुलियां कुचल गई थीं, उसकी दो अंगुलियों में अब कभी मूवमेंट नहीं होगा, उसे जीवनभर का दर्द इस हादसे ने दिया। इस हादसे से जिम्मेदारों की आंख खुली तो दो दिन यातायात पुलिस का अमला सड़कों पर उतरा और नियम तोड़ने वाले चालकों पर जुर्माना लगाया गया। दो दिन बाद ही जिम्मेदारों ने आंख बंद कर ली, अब सड़कों पर फिर से वही हालात हैं। हद तो यह है कि स्कूल बसों को जांचने के लिए चेकिंग प्वाइंट तक नहीं लगाए।
– हास्पिटल रोड: यहां अगर सड़क पर अवैध रूप से खड़ी होने वाली गाड़ियां हट जाएं तो अचलेश्वर रोड से नया बाजार, कंपू की ओर जाने वाला ट्रैफिक इस रोड पर डायवर्ट हो सकता है। इससे इंदरगंज चौराहे पर ट्रैफिक लोड भी कम हो सकता है। यहां करीब एक सप्ताह तक कार्रवाई की गई, जिससे यहां गाड़ियां पार्क होना बंद हो गईं। अब ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई बंद कर दी और हालात जस के तस हो गए हैं। द्
– दाल बाजार: इंदरगंज चौराहे से वाहनों का आवागमन बंद कर इसे एकांकी मार्ग कर दिया गया था, लेकिन व्यवस्था एक सप्ताह भी नहीं चल पाई। मैना वाली गली से वाहन दाल बाजार की तरफ जाने के लिए प्रवेश कर रहे थे, जबकि दाल बाजार से मैना वाली गली की तरफ आने वाले वाहनों का भी प्रवेश जारी है। इससे दाल बाजार की जगह मैना वाली गली में गाड़ियां फंसने लगीं। इसके चलते अब फिर इंदरगंज से वाहन प्रवेश करने लगे हैं। मार्किंग भी दिखावे के लिए है, क्योंकि पुलिस इसका पालन नहीं करवा पाई।
– सराफा बाजार: सराफा बाजार में स्थाई रूप से खड़ी गाड़ियों के कारण जाम लगता है। यहां गाड़ियों को चिह्नित कर लिया गया और कोतवाली पुलिस के अमले ने इन पर नोटिस चस्पा कर दिए। नोटिस चस्पा होने के बाद भी गाड़ियां यहां खड़ी हैं, लेकिन पुलिस ने गाड़ियां हटवाई नहीं। द्यशिंदे की छावनी: शिंदे की छावनी से लेकर नौगजा रोड और गुरुद्वारा तक सड़क घेरकर कारोबार हो रहा है। यहां सिर्फ एक दिन ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम के अमले ने कार्रवाई की, इसके बाद भूल गए। रोज यहां जाम लग रहा है।
हर बार यातायात सुधार के लिए आयोजित बैठक में लेफ्ट टर्न क्लियर कराने को लेकर चर्चा की जाती है, लेकिन हर चौराहे पर लेफ्ट टर्न जाम ही रहते हैं। चौराहों पर यातायात पुलिस तैनात तो रहती है, लेकिन सिर्फ चालान काटने में व्यस्त रहती है।
ट्रैफिक व्यवस्थित करने को लेकर पुलिस और निगम अमले को निर्देशित किया जाएगा। ट्रैफिक में बाधक लोगों पर लगातार कार्रवाई की जाए, जिससे सुधार आएगा।
अक्षय कुमार सिंह, कलेक्टर
बाजारों में अतिक्रमण हटाने के लिए हम स्वयं चाहते हैं कि प्रशासन और पुलिस के अमले के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई की जाए। प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से चर्चा करूंगा। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
किशोर कान्याल, आयुक्त नगर निगम
अभी कुछ दिनों से यातायात अमला लगातार ड्यूटी के लिए बाहर रवाना किया गया है, इसलिए थोड़ी अव्यवस्था बनी। अब थानों को भी निर्देश दिया है कि ट्रैफिक अव्यवस्थित हो रहा है तो उनकी भी जिम्मेदारी है।
अमित सांघी, एसएसपी