अतीक & गैंग के गेम ओवर का फाइनल प्लान …!

जिम्मेदारी ददुआ, गौरी-विकास दुबे को मार गिराने वाले एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अमिताभ और अनंत देव को …

उमेश हत्याकांड के बाद यूपी पुलिस ने अतीक और उसके गैंग के गेम ओवर का प्लान तैयार कर लिया है ….

उमेश हत्याकांड के 24 दिन बीत चुके हैं। हत्याकांड के दो आरोपी एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं, एक घायल है। तीन आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चल चुका है। 5 आरोपियों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम घोषित किया जा चुका है।

अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर भी 25 हजार का इनाम है। भाई अशरफ की बरेली जेल में लगातार रेड चल रही है। अतीक को पूछताछ के लिए गुजरात की साबरमती जेल से यूपी लाने की तैयारी है। दो नाबालिग बेटे बाल सुधार गृह भेज दिए गए हैं। अतीक का पूरा परिवार और गैंग दर-बदर है।

इस गेम को ओवर करने का टास्क STF चीफ अमिताभ यश और अनंत देव को मिला है। इन दोनों नामों से यूपी में माफिया थरथराते हैं। अमिताश यश की अगुआई में STF की 50 सदस्यीय टीम ने दुर्दांत डकैत गौरी को मार गिराया था। जबकि अनंत देव ने डकैत ठोकिया और ददुआ के खिलाफ ऑपरेशन को लीड किया था। अब अतीक गिरोह के खात्मे के लिए दोनों एक साथ हैं। उनकी टीम में करीब STF के 200 जवान हैं। जो यूपी के साथ 8 राज्यों में गिरोह के सदस्यों को तलाश रहे हैं। एक टीम नेपाल और थाईलैंड भी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *