अतिक्रमण सदर बाजार में फिर ठेले वालों का कब्जा, दिन में कई बार जाम
शहर के सदर बाजार में करीब 10 दिन पहले नगर पालिका ने अतिक्रमण के खिलाफ तीसरी बार मुहिम चलाकर सड़क पर लगने वाले ठेले और फड़ हटवाए थे। लेकिन पिछले सात दिन से नपा की मुहिम बंद होने से बाजार की सड़क पर एक बार फिर से ठेले और फड़ वालों ने अतिक्रमण करना शुरू कर दिया है। जिसके चलते बाजार की रोजाना ट्रैफिक जाम से राहगीरों और स्थानीय स्थाई व्यापारियों को जूझना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि 17 मार्च को नगर पालिका के अतिक्रमण शाखा प्रभारी राजेंद्र सिंह चौहान ने नपा अमले के साथ पहुंचकर सदर बाजार से ठेले, फड़ के साथ अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया था। उस दौरान उन्होंने ठेला और फड़ कारोबारियों को सड़क पर फिर से अस्थाई अतिक्रमण न करने की हिदायत दी थी। लेकिन पिछले सात दिन से कार्रवाई बंद होने से एक बार फिर से ठेले और फड़ कारोबारियों ने बाजार की सड़क को अस्थाई अतिक्रमण कर घेरना शुरू कर दिया है।
अब सख्त कार्रवाई की जरूरत
अटेर रोड निवासी राघवेंद्र शर्मा, हाउसिंग कॉलोनी निवासी सुनील कुमार, इटावा रोड निवासी अजय शर्मा का कहना है कि जब-तक नगर पालिका की कार्रवाई बाजार में निरंतर चलती रही तब-तक बाजार की सड़कों पर ठेले और फड़ लगते हुए दिखाई नहीं दिए थे। लेकिन पिछले सात दिन से नपा की कार्रवाई बंद होने से फिर से सदर बाजार सहित अन्य स्थानों पर ठेले और फड़ लगना शुरू हो गए हैं। अगर बाजार की सड़कों अतिक्रमण मुक्त कराना है तो नपा अधिकारियों को निरंतर सख्त कार्रवाई करना चाहिए साथ ही रोड पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई भी करना चाहिए।
दिनभर रहे जाम के हालात
सदर बाजार की सड़क पर ठेले और फड़ लगे होने से मंगलवार को दिनभर ट्रैफिक जाम के हालात बनते रहे, दोपहर 1.30 बजे के आसपास तो हालात ऐसे बन गए थे कि राहगीरों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया था।
वहीं स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि बार-बार ठेला और फड़ कारोबारियों को बाजार से खदेड़ने वजह नगर पालिका को सख्त कार्रवाई करते हुए उनको हॉकर्स जोन में शिफ्ट करा देना चाहिए। अगर नगर पालिका द्वारा ठेला और फड़ लगाने वाले कारोबारियों से सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो हालात और अधिक बिगड़ेगे।
खंडा रोड पर भी सामान रखकर किया अतिक्रमण
सदर बाजार के साथ ही नगर पालिका अमले ने दस दिन पहले खंडा रोड पर भी कार्रवाई करते हुए सड़क पर रखे सामान को हटवाते हुए दुकानदारों को सड़क पर फिर से सामान न रखने की हिदायत दी थी। व्यापारियों पर हिदायत का असर एक-दो दिन ही रहा।
जिसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे सड़क पर सामान रखकर अतिक्रमण करना शुरू कर दिया। अतिक्रमण के चलते वर्तमान में खंडा रोड के हालात ऐसे हैं कि वहां पर लोगों को वाहन खड़े करना मुश्किल हो रहा है।