आगरा में नामांकन के लिए अंतिम दिन आज ..!

एमजी रोड पर रूट रहेगा डायवर्ट, प्रत्याशी भरेंगे पर्चा …

आगरा में निकाय चुनाव के लिए नामांकन की 17 अप्रैल (आज) अंतिम तिथि है। भाजपा के साथ बसपा ने भी अपने मेयर प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने पूर्व विधायक हेमलता दिवाकर तो बसपा ने डॉ. लता वाल्मीकि को प्रत्याशी घोषित किया है।

सपा जूही प्रकाश तो कांग्रेस ने लता कुमारी जाटव को मेयर प्रत्याशी बनाया है। मेयर के साथ बड़ी संख्या में सभी पार्टी और निर्दलीय उम्मीदवार नगर निगम में नामांकन करेंगे। भीड़ को देखते हुए पुलिस ने एमजी रोड पर रूट डायवर्जन किया है।

बसपा मेयर प्रत्याशी डॉ. रेखा वाल्मीकि
बसपा मेयर प्रत्याशी डॉ. रेखा वाल्मीकि

बसपा प्रत्याशी बिजलीघर से करेंगी शुरुआत
कालिंदी विहार की रहने वाली डॉ. लता वाल्मीकि ने राजनीति शास्त्र से परास्नातक करने के बाद डॉक्टरेट की। उनके पति अशोक कुमार सिंचाई विभाग में एक्सईएन हैं। वह लंबे समय से पार्टी से जुड़ी हुई हैं। जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह बिजलीघर स्थित आंबेडकर पार्क में डॉ. आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद वह वाल्मीकि वाटिका पहुंचेंगी। यहां से नगर निगम में नामांकन करने जाएंगी।

भाजपा प्रत्याशी हेमलता दिवाकर।
भाजपा प्रत्याशी हेमलता दिवाकर।

भाजपा प्रत्याशी सूरसदन से समर्थकों संग जाएंगी
भाजपा मेयर प्रत्याशी हेमलता दिवाकर सूरसदन से अपने समर्थकों के साथ नामांकन के लिए नगर निगम पहुंचेंगी। उन्होंने अपने समर्थक और पार्टीजन और पदाधिकारियों से सुबह नौ बजे सूरसदन पर एकत्रित होने की अपील की है।

सपा प्रत्याशी जूही प्रकाश।
सपा प्रत्याशी जूही प्रकाश।

बसपा से 18, निर्दलीय ने भरे 42 पर्चे
नगर निगम के मेयर व 100 वार्डों में पार्षदों के लिए अब तक 95 पर्चे भरे जा चुके हैं। जिनमें बहुजन समाज पार्टी से पार्षद के 18, अन्य दलों से 30 और 45 निर्दलीय ने नामांकन किए हैं। कांग्रेस से दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। 100 वार्डों में 54 वार्डों में आरक्षित वर्ग और 33 वार्डों में अनारक्षित वर्ग के प्रत्याशियों ने नामांकन किए हैं। जबकि भाजपा, सपा से नामांकन का खाता तक नहीं खुला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *