ग्रेटर नोएडा वेस्ट : रजिस्ट्री और बुनियादी सुविधाओं की उठाई मांग, बोले- मेंटेनेंस के नाम पर बिल्डर लूट रहे
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में घर खरीदारों का प्रदर्शन:रजिस्ट्री और बुनियादी सुविधाओं की उठाई मांग, बोले- मेंटेनेंस के नाम पर बिल्डर लूट रहे
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगातार 24वें रविवार को घर खरीदारों ने एक साथ कई सोसाइटियों में विरोध प्रदर्शन किया। खरीदारों ने पज़ेशन देने और रजिस्ट्री की मांग उठाई। साथ ही बुनियादी सुविधाएं तक नहीं मिलने पर नाराज़गी जताई। खरीदारों का कहना है कि मेंटेनेंस के नाम पर अब बिल्डर लूट रहा है। एक यूनिट बिजली के कनेक्शन के नाम पर हजारों रुपये मांगे जा रहे हैं। पार्किंग के नाम पर लाखों की लूट हो रही है।
आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे मिहिर गौतम ने कहा है कि लोगों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है और ये पूरा इलाका परेशानी के शहर में तब्दील हो गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही जंतर-मंतर पर आंदोलन की तारीख की घोषणा की जाएगी। नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा है कि पैदल मार्च भी निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि लगातार बड़ी बैठकें हुई है। पहली बैठक अमिताभ कांत समिति के साथ और दूसरी बैठक अथॉरिटी की सीईओ ऋतु माहेश्वरी के साथ की गई है।
दूसरी सोसायटियों का मिल रहा समर्थन
अभिषेक कुमार का कहना है कि आंदोलन लगातार फैल रहा है ,लोग इसमें जुड़ रहे हैं। इको विलेज 1 में लगातार 22 दिनों से घर ख़रीदार बुनियादी सुविधाएं और रजिस्ट्री की मांग पर धरना दे रहे हैं। इसमें रंजना भारद्वाज, विजय चौहान, शैलेश गुप्ता, बीएस त्रिपाठी, निधि, श्वेता, सन्नी, छवि, अभिषेक, समीर सहित सैंकड़ों घर ख़रीदार शामिल हो रहे हैं। बड़ी संख्या में दूसरी सोसायटियों से लोगों का भी इन्हें समर्थन मिल रहा है।

इको विलेज 2 में भी घर ख़रीदारों ने हल्ला बोला
बिल्डर की मनमानी से परेशान घर ख़रीदारों सुपरटेक के डायरेक्टर नीतीश अरोड़ा के सामने प्रदर्शन किया और समस्याओं के जल्द समाधान की अपील की। राजकुमार, अनुपम, पंकज, उमानाथ, देवेश, मनोज,ज्योति, वर्षा, योगेश सहित बड़ी संख्या में निवासियों ने कई घंटे धूप में विरोध प्रदर्शन किया और अपनी मांगें रखी। अजनारा होम्स रेजिडेंट्स कल्चरल वेलफेयर एसोसिएशन) के बैनर तले अजनारा होम्स के फ्लैट खरीददारों में, वादे के मुताबिक सुविधाएं प्रदान करने में उनकी विफलता के लिए बिल्डर और रखरखाव एजेंसी के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। मेंटेनेंस ऑफिस में तालाबंदी की गई।
समस्याओं के समाधान की मांग
इसके बाद पुलिस के दखल के बाद कई मुद्दों पर सहमति बनी है। इसको लेकर अगले सप्ताह त्रिपक्षीय बैठक होगी। अजनारा होम्स के विरोध प्रदर्शन में चंदन, सुबोध, अमित, दीपचंद, महेंद्र, शंकर, आलोक, प्रदीप सहित बड़ी संख्या में घर ख़रीदार शामिल हुए रक्षा अडेला सोसायटी में भी रजिस्ट्री नहीं होने से नाराज़ घर ख़रीदारों का धरना-प्रदर्शन हर रविवार को जारी है. आज विरोध प्रदर्शन में पंकज, तरुण, वेद सोनी, अंशुल, अजय, गुरमैल, अशोक सहित बड़ी संख्या में घर ख़रीदार शामिल हुए।घर ख़रीदारों ने अपनी बालकनी में भी बैनर लगाए हैं और समस्याओं के समाधान की मांग की है।