पब से निकलते ही पुलिस ने पकड़ा, लक्जरी कार वालों को पैदल घर भेजा।
हाथों की महंदी भी नहीं छूटी साहब, होटल तक तो चले जाने दो
पब से निकलते ही पुलिस ने पकड़ा, लक्जरी कार वालों को पैदल घर भेजा।
: इंदौर, ‘सॉरी सर गलती हो गई। हमारी दो दिन पहले ही शादी हुई है। देख लो। हाथों की महंदी भी नहीं छुटी। पार्टी करने आ गए थे। होटल तक चले जाने दो। आइंदा ध्यान रखेंगे।’ शुक्रवार रात नशे में कार चलाने वालों की शामत आ गई। पुलिस ने पकड़ा तो गिड़गिड़ाने लगे। ज्यादातर कार चालक जोड़े से थे।पुलिस पर दबाव भी बनाया। रात तीन बजे तक चली कार्रवाई में छह कारें जब्त हुई। चालकों पर नशे में कार चलाने का केस बनाया।
वीक एंड पर पबों में भारी भीड़ रहती है। विजय नगर-कनाड़िया और पलासिया क्षेत्र में होटल-पबों में पार्टियां होती हैं। पार्टी कर लोग शराब के नशे में निकलते हैं। पुलिस ने शुक्रवार को औचक चेकिंग लगा दी। जोन-2 के डीसीपी अभिषेक आनंद और एडीसीपी राजेश व्यास स्वयं विजय नगर चौराहा पर खड़े हो गए। थाने के सामने स्थित अपोलो प्रिमियम इमारत के बाहर पुलिस ने बैरिकेटिंग कर दी। जैसे ही लोग पार्टी कर निकले ब्रिथएनालाइजर से जांच करने लगे। भोपाल से आया कपल पकड़ा गया। कार चालक ने पहले सिपाहियों पर रौब झाड़ने की कोशिश की।
टीआइ रवींद्र गुर्जर ने कार जब्त की तो कहा- हम भोपाल से आए हैं। अभी-अभी शादी हुई है। हाथ दिखाते हुए कहा, महंदी का रंग भी नहीं निकला। सामने ही होटल में रुके हैं। आइंदा ध्यान रखेंगे। टीआइ ने कहा- इंदौर में आपका स्वागत है। आप पुलिस की जीप से होटल जा सकते है, लेकिन कार नहीं छोड़ सकते। मशीन ने शराब की पुष्टि की है। केस तो बनाना पड़ेगा। पुलिस ने कार जब्त कर थाने भेज दी। युवक ने टैक्सी मंगवाई और पत्नी को लेकर रवाना हुआ। एक फार्च्यूनर चालक ने नेताओं से फोन लगवाए दाल नहीं गली तो कहा, हम तो स्टाफ की मदद करते हैं। पहली बार गलती हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ भी कार्रवाई कर दी। कुल छह कारें जब्त की गई।
विवादित शराब ठेकेदार का पब बंद करवाया
पुलिस भमौरी स्थित प्ले ब्वाय पब भी पहुंची और बंद करवाया। इस दौरान संचालक सूरज रजक से हुज्जत हुई। एसआइ सुरेश बुनकर पर दबाव बनाने की कोशिश की। पुलिस ने कार्रवाई की तैयारी की तो स्टाफ भी बाहर आ गया।