Delhi: सचिवालय के रिकॉर्ड रूम से फाइलें गायब मामले में मुकदमा दर्ज
Delhi: सचिवालय के रिकॉर्ड रूम से फाइलें गायब मामले में मुकदमा दर्ज, सेक्रेटरी राजशेखर की शिकायत पर हुईFIR
राजशेखर ने दिल्ली पुलिस, चीफ सेक्रेटरी और गृहमंत्रालय को शिकायत देकर कहा था कि सर्विसेज मंत्री सौरभ भारद्वाज ने झूठी शिकायत पर उन्हें काम से हटाया गया.
राजशेखर ने दिल्ली पुलिस, चीफ सेक्रेटरी और गृहमंत्रालय को शिकायत देकर कहा था कि सर्विसेज मंत्री सौरभ भारद्वाज ने झूठी शिकायत पर उन्हें काम से हटाया गया.
दस्तावेजों की फोटो कॉपी कराने का आरोप
विजिलेंस डिपार्टमेंट के स्पेशल सेक्रेटरी राजशेखर ने बताया कि इसके बाद 15 और 16 मई की दरमियानी रात में सचिवालय के कमरा नंबर 403 स्थित उनके दफ्तर और रिकॉर्ड रुम से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के रिनोवेशन पर खर्च जांच की फाइल, फीड बैक यूनिट, DIP, जल बोर्ड, टैक्स डिपार्टमेंट से सोने की चोरी, तिहाड़ जेल अधिकारी की सांठगांठ करने जैसे मामलों की जांच से संबंधित फाइल से छेड़छाड़ की गई.दस्तावेजों की फोटो कॉपी कराई गई. राजशेखर ने अपनी शिकायत में दफ़्तर के बाहर की CCTV फुटेज प्रिजर्व करने और संबंधित लोगों पर FIR कर कार्रवाई की मांग की थी.
विजिलेंस मामले में पुलिस की अज्ञात के खिलाफ FIR पर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सवाल उठाए हैं.दिल्ली के सर्विस मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि विजिलेंस डिपार्टमेंट के सचिव सुधीर कुमार की नियुक्ति LG ने की थी न कि हमने, उन्होंने 16 मई 2023 को मुख्य सचिव नरेश कुमार को स्पष्ट रूप से लिखा था कि उनके निर्देश पर शैडो फाइलें ( डूप्लीकेट कॉपी ) बनाई गई हैं. विभाग के मंत्री से इसका कोई लेना-देना नहीं है और यह उनके अधीनस्थ राजशेखर की जानकारी में था, फिर भी अज्ञात के खिलाफ झूठी FIR क्यों?