आइआइटी मद्रास लगातार पांचवें साल टॉप पर, मिरांडा हाउस रहा कॉलेजों में सर्वश्रेष्ठ …!

एनआइआरएफ रैंकिंग: आइआइएम इंदौर एक स्थान खिसककर भी टॉप 10 में बरकरार …

नई दिल्ली. एनआइआरएफ (नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क) 2023 की ओवरऑल रैंकिंग में आइआइटी मद्रास लगातार पांचवें साल टॉप पर रहा है। आइआइएससी बेंगलूरु को दूसरा, जबकि आइआइटी दिल्ली को तीसरा स्थान मिला है। पिछले साल आइआइटी मुंबई तीसरे स्थान पर रहा था। अलग-अलग श्रेणियों में आइआइएससी, बेंगलूरु को सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय, दिल्ली के मिरांडा हाउस को सर्वश्रेष्ठ कॉलेज, आइआइटी मद्रास को सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज और आइआइएम अहमदाबाद को सर्वश्रेष्ठ बिजनेस मैनेजमेंट संस्थान घोषित किया गया।

शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. राजकुमार राजन सिंह ने सोमवार को एनआइआरएफ रैंकिंग जारी की। इस बार रैंकिंग के लिए 8,686 प्रविष्टियां मिली थीं। पिछले साल प्रविष्टियों की संख्या 7,254 थी। एनआइआरएफ रैंकिंग तैयार करने वाले नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रिडिटेशन (एनबीए) के सदस्य सचिव अनिल कुमार नासा ने बताया कि हमने 2015 में एनआइआरएफ की शुरुआत चार श्रेणियों से की थी।

ये हैं टॉप 10

इंजीनियरिंग कॉलेज

आइआइटी, मद्रास

आइआइटी, दिल्ली

आइआइटी, बॉम्बे

आइआइटी, कानपुर

आइआइटी, रुड़की

आइआइटी, खड़गपुर

आइआइटी, गुवाहाटी

आइआइटी, हैदराबाद

एनआइटी, त्रिची

जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता

2016 से ही सूखा, टॉप 100 में कोई यूनिवर्सिटी नहीं

2016 में जारी पहली सूची में मप्र से हरि सिंह गौर विवि सागर 39 और राघौगढ़ (गुना) की जेपी यूनिविर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की रैंकिंग 86 आई। इसके बाद कोई टॉप 100 में जगह नहीं बना पाया।

यहां बता दें कि शिक्षण संस्थानों को रैंकिंग में जगह पाने के लिए आवेदन करना होता है। तय मापदंडों के आधार पर स्कोरिंग होती है। इसके बाद विशेषज्ञों की समिति रैंकिंग तय करती है।

आइआइटी मद्रास…

इसका मकसद उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और विद्यार्थियों को संस्थान चुनने में मदद करना है। इस बार एनआइआरएफ के 8वें संस्करण में 12 श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ संस्थानों को शामिल किया गया।

इन मानकों के आधार पर मिलती है रैंकिंग… शिक्षा मंत्रालय की ओर से शिक्षण, संसाधन, अनुसंधान, व्यावसायिक अभ्यास, स्नातक परिणाम, आउटरीच और समावेशिता जैसे मानकों के आधार पर रैंकिंग जारी की जाती है। इस बार की श्रेणियों में कृषि विश्वविद्यालयों को भी शामिल किया गया।

कहां कितने संस्थान… एनआइआरएफ में 200 इंजीनियरिंग कॉलेजों को रैंकिंग दी जाती है, जबकि ओवरऑल, यूनिवर्सिटी और कॉलेज की कैटेगरी में 100-100 संस्थानों को रैंकिंग मिलती है। मैनेजमेंट और फार्मेसी में 75-75, मेडिकल और अनुसंधान में 50-50, विधि में 30 और आर्किटेक्चर में 25 संस्थानों को रैंकिंग दी जाती है।

इसका मकसद उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और विद्यार्थियों को संस्थान चुनने में मदद करना है। इस बार एनआइआरएफ के 8वें संस्करण में 12 श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ संस्थानों को शामिल किया गया।

इन मानकों के आधार पर मिलती है रैंकिंग… शिक्षा मंत्रालय की ओर से शिक्षण, संसाधन, अनुसंधान, व्यावसायिक अभ्यास, स्नातक परिणाम, आउटरीच और समावेशिता जैसे मानकों के आधार पर रैंकिंग जारी की जाती है। इस बार की श्रेणियों में कृषि विश्वविद्यालयों को भी शामिल किया गया।

कहां कितने संस्थान… एनआइआरएफ में 200 इंजीनियरिंग कॉलेजों को रैंकिंग दी जाती है, जबकि ओवरऑल, यूनिवर्सिटी और कॉलेज की कैटेगरी में 100-100 संस्थानों को रैंकिंग मिलती है। मैनेजमेंट और फार्मेसी में 75-75, मेडिकल और अनुसंधान में 50-50, विधि में 30 और आर्किटेक्चर में 25 संस्थानों को रैंकिंग दी जाती है।

ये हैं टॉप 5…

अनुसंधान

आइआइएस, बेंगलूरु

आइआइटी, मद्रास

आइआइटी, दिल्ली

आइआइटी, बॉम्बे

आइआइटी, खड़गपुर

मेडिकल कॉलेज

एम्स, दिल्ली

पीजीआइएमईआर, चंडीगढ़

सीएमसी, वेल्लोर

एनआइएमएचएनएस, बेंगलूरु

जेआइपीजीएमईआर, पुड्डुचेरी

कृषि विश्वविद्यालय

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, दिल्ली

राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान, करनाल

पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना

बीएचयू, वाराणसी

तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय, कोयंबटूर

विधि विश्वविद्यालय

एनएलएसआइयू, बेंगलूरु

एनएलयू, दिल्ली

एनयूएल, हैदराबाद

एनयूजेएस, कोलकाता

जामिया मिल्लिया इस्लामिया, दिल्ली

आर्किटेक्चर-प्लानिंग

आइआइटी, रुड़की

आइआइटी, कालीकट

आइआइटी, खड़गपुर

एनआइटी, त्रिचिरापल्ली

एसपीए, दिल्ली

इसका मकसद उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और विद्यार्थियों को संस्थान चुनने में मदद करना है। इस बार एनआइआरएफ के 8वें संस्करण में 12 श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ संस्थानों को शामिल किया गया।

इन मानकों के आधार पर मिलती है रैंकिंग… शिक्षा मंत्रालय की ओर से शिक्षण, संसाधन, अनुसंधान, व्यावसायिक अभ्यास, स्नातक परिणाम, आउटरीच और समावेशिता जैसे मानकों के आधार पर रैंकिंग जारी की जाती है। इस बार की श्रेणियों में कृषि विश्वविद्यालयों को भी शामिल किया गया।

कहां कितने संस्थान… एनआइआरएफ में 200 इंजीनियरिंग कॉलेजों को रैंकिंग दी जाती है, जबकि ओवरऑल, यूनिवर्सिटी और कॉलेज की कैटेगरी में 100-100 संस्थानों को रैंकिंग मिलती है। मैनेजमेंट और फार्मेसी में 75-75, मेडिकल और अनुसंधान में 50-50, विधि में 30 और आर्किटेक्चर में 25 संस्थानों को रैंकिंग दी जाती है।

ये हैं टॉप 5…

अनुसंधान

आइआइएस, बेंगलूरु

आइआइटी, मद्रास

आइआइटी, दिल्ली

आइआइटी, बॉम्बे

आइआइटी, खड़गपुर

मेडिकल कॉलेज

एम्स, दिल्ली

पीजीआइएमईआर, चंडीगढ़

सीएमसी, वेल्लोर

एनआइएमएचएनएस, बेंगलूरु

जेआइपीजीएमईआर, पुड्डुचेरी

कृषि विश्वविद्यालय

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, दिल्ली

राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान, करनाल

पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना

बीएचयू, वाराणसी

तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय, कोयंबटूर

विधि विश्वविद्यालय

एनएलएसआइयू, बेंगलूरु

एनएलयू, दिल्ली

एनयूएल, हैदराबाद

एनयूजेएस, कोलकाता

जामिया मिल्लिया इस्लामिया, दिल्ली

आर्किटेक्चर-प्लानिंग

आइआइटी, रुड़की

आइआइटी, कालीकट

आइआइटी, खड़गपुर

एनआइटी, त्रिचिरापल्ली

एसपीए, दिल्ली

इसका मकसद उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और विद्यार्थियों को संस्थान चुनने में मदद करना है। इस बार एनआइआरएफ के 8वें संस्करण में 12 श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ संस्थानों को शामिल किया गया।

इन मानकों के आधार पर मिलती है रैंकिंग… शिक्षा मंत्रालय की ओर से शिक्षण, संसाधन, अनुसंधान, व्यावसायिक अभ्यास, स्नातक परिणाम, आउटरीच और समावेशिता जैसे मानकों के आधार पर रैंकिंग जारी की जाती है। इस बार की श्रेणियों में कृषि विश्वविद्यालयों को भी शामिल किया गया।

कहां कितने संस्थान… एनआइआरएफ में 200 इंजीनियरिंग कॉलेजों को रैंकिंग दी जाती है, जबकि ओवरऑल, यूनिवर्सिटी और कॉलेज की कैटेगरी में 100-100 संस्थानों को रैंकिंग मिलती है। मैनेजमेंट और फार्मेसी में 75-75, मेडिकल और अनुसंधान में 50-50, विधि में 30 और आर्किटेक्चर में 25 संस्थानों को रैंकिंग दी जाती है।

ये हैं टॉप 5…

अनुसंधान

आइआइएस, बेंगलूरु

आइआइटी, मद्रास

आइआइटी, दिल्ली

आइआइटी, बॉम्बे

आइआइटी, खड़गपुर

मेडिकल कॉलेज

एम्स, दिल्ली

पीजीआइएमईआर, चंडीगढ़

सीएमसी, वेल्लोर

एनआइएमएचएनएस, बेंगलूरु

जेआइपीजीएमईआर, पुड्डुचेरी

कृषि विश्वविद्यालय

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, दिल्ली

राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान, करनाल

पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना

बीएचयू, वाराणसी

तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय, कोयंबटूर

विधि विश्वविद्यालय

एनएलएसआइयू, बेंगलूरु

एनएलयू, दिल्ली

एनयूएल, हैदराबाद

एनयूजेएस, कोलकाता

जामिया मिल्लिया इस्लामिया, दिल्ली

आर्किटेक्चर-प्लानिंग

आइआइटी, रुड़की

आइआइटी, कालीकट

आइआइटी, खड़गपुर

एनआइटी, त्रिचिरापल्ली

एसपीए, दिल्ली

इसका मकसद उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और विद्यार्थियों को संस्थान चुनने में मदद करना है। इस बार एनआइआरएफ के 8वें संस्करण में 12 श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ संस्थानों को शामिल किया गया।

इन मानकों के आधार पर मिलती है रैंकिंग… शिक्षा मंत्रालय की ओर से शिक्षण, संसाधन, अनुसंधान, व्यावसायिक अभ्यास, स्नातक परिणाम, आउटरीच और समावेशिता जैसे मानकों के आधार पर रैंकिंग जारी की जाती है। इस बार की श्रेणियों में कृषि विश्वविद्यालयों को भी शामिल किया गया।

कहां कितने संस्थान… एनआइआरएफ में 200 इंजीनियरिंग कॉलेजों को रैंकिंग दी जाती है, जबकि ओवरऑल, यूनिवर्सिटी और कॉलेज की कैटेगरी में 100-100 संस्थानों को रैंकिंग मिलती है। मैनेजमेंट और फार्मेसी में 75-75, मेडिकल और अनुसंधान में 50-50, विधि में 30 और आर्किटेक्चर में 25 संस्थानों को रैंकिंग दी जाती है।

ये हैं टॉप 5…

अनुसंधान

आइआइएस, बेंगलूरु

आइआइटी, मद्रास

आइआइटी, दिल्ली

आइआइटी, बॉम्बे

आइआइटी, खड़गपुर

मेडिकल कॉलेज

एम्स, दिल्ली

पीजीआइएमईआर, चंडीगढ़

सीएमसी, वेल्लोर

एनआइएमएचएनएस, बेंगलूरु

जेआइपीजीएमईआर, पुड्डुचेरी

कृषि विश्वविद्यालय

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, दिल्ली

राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान, करनाल

पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना

बीएचयू, वाराणसी

तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय, कोयंबटूर

विधि विश्वविद्यालय

एनएलएसआइयू, बेंगलूरु

एनएलयू, दिल्ली

एनयूएल, हैदराबाद

एनयूजेएस, कोलकाता

जामिया मिल्लिया इस्लामिया, दिल्ली

आर्किटेक्चर-प्लानिंग

आइआइटी, रुड़की

आइआइटी, कालीकट

आइआइटी, खड़गपुर

एनआइटी, त्रिचिरापल्ली

एसपीए, दिल्ली

कॉलेज

विश्वविद्यालय

ओवरऑल

आइआइटी, मद्रास

आइआइएससी, बेंगलूरु

आइआइटी, दिल्ली

आइआइटी, बॉम्बे

आइआइटी, कानपुर

एम्स, दिल्ली

आइआइटी खड़गपुर

आइआइटी, रुड़की

आइआइटी, गुवाहाटी

जेएनयू, दिल्ली

प्रबंधन संस्थान

इनोवेशन

फार्मेसी कॉलेज

सामूहिक प्रयास, सतत असेसमेंट और रणनीति में सुधार से आइआइटी मद्रास टॉप पॉजीशन बरकरार रख पाया है। इस उपलब्धि ने हमारा आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ और मेहनत करने की प्रेरणा दी है। -वी. कामाकोटी, निदेशक, आइआइटी, मद्रास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *