फर्जी ब्यूटीशियन पहुंचा रहे त्वचा को नुकसान ..?
फर्जी ब्यूटीशियन पहुंचा रहे त्वचा को नुकसान, बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें विशेषज्ञों की ये सलाह
सोसाइटी ने अपने नोटिस में लिखा है कि झोलाछाप तो छोड़िए उनके पास कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें ऐसे डॉक्टर भी खुद को त्वचा रोग विशेषज्ञ बताकर इलाज कर रहे हैं जिनके पास इस विभाग की न तो डिग्री है और न अनुभव।
गर्मी के मौसम में पसीना और तेज धूप के कारण त्वचा संबंधी दिक्कतों से परेशान लोग सोशल मीडिया पर फर्जी ब्यूटीशियन के द्वारा बताए जा रहे उपायों का उपयोग कर खुद ही इलाज कर रहे हैं जिससे समस्या बढ़ रही है। इस समस्या से परेशान होकर त्वचा रोग विशेषज्ञों की सोसाइटी आईएडीवीएल ने आम जनता से किसी भी दवा का प्रयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेने की अपील की है।