नोएडा और ग्रेटर नोएडा में खुले 4 पिंक पुलिस बूथ

 नोएडा और ग्रेटर नोएडा में खुले 4 पिंक पुलिस बूथ, अब 24 घंटे मिलेगा इन सुविधाओं का लाभ
 सीएम योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर दौरे के दौरान चार पिंक पुलिस बूथ का उद्घाटन किया था.
Delhi News: उत्तर यूपी के गौतमबुद्धनगर में महिला सुरक्षा को मजबूत बनाने के उद्देश्य योगी सरकार द्वारा चार पिंक पुलिस बूथ निर्माण कराया गया है. इसकी मदद से 24 घंटे महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित किसी भी विषय के लिए पुलिस सहायता दी जा सकेगी. गौतम बुद्ध नगर क्षेत्र में दादरी के साथ-साथ नोएडा और ग्रेटर नोएडा के क्षेत्र आते हैं. बीते दिनों नोएडा के दौरे पर आए सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा इस पिंक पुलिस बूथ की शुरुआत भी कर दी गई है.
इन क्षेत्रों में शुरू हुआ पिंक पुलिस बूथ 
गौतमबुद्ध नगर में कुल चार पिंक पुलिस बूथ शुरू किए गए हैं, इनमें से एक नोएडा में एक्सप्रेसवे के पास चैरी काउंटी हाउसिंग सोसायटी, नोएडा के सेक्टर 37 के पास है. इसके अलावा ग्रेटर नोएडा में चर्चित जगह परी चौक पर पिंक पुलिस बूथ बनाए गए हैं. इन स्थानों पर लोगों का आवागमन व भीड़भाड़ हमेशा देखने को मिलता है. महिलाओं की भी भारी संख्या में मौजूदगी रहती है. इस दौरान किसी भी प्रकार की मदद व आपातकालीन परिस्थितियों के लिए महिलाओं द्वारा पिंक पुलिस बूथ की सहायता ली जा सकती है. गौतमबुद्ध नगर के प्रत्येक पिंक पुलिस बूथ पर 1 सब इंस्पेक्टर और 4 महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी. महिलाओं के शिकायत दर्ज से लेकर उनके बैठने तक की सभी व्यवस्थाएं यहां पर होगी.
मिशन शक्ति के तहत यूपी सरकार दे रही महिलाओं को सुरक्षा

22 करोड़ से अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा हमेशा से ही एक गंभीर मुद्दा रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति के माध्यम से ही महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण को लेकर अनेक मुहिम और योजनाओं को शुरू किया गया है. गौतमबुद्धनगर के अलावा भी यूपी में कई ऐसे जिले हैं जहां पर पिंक पुलिस बूथ का निर्माण कराया जा रहा है और कई जिलों में नए पिंक पुलिस बूथ शुरू भी किए जा चुके हैं. निश्चित ही यूपी सरकार की ऐसी पहल महिलाओं को किसी भी आपातकालीन स्थिति में मदद प्रदान करने के साथ साथ उन्हें सुरक्षा भी प्रदान करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *