दिल्ली विश्वविद्यालय :  DU के 12 कॉलेजों के लिए 400 करोड़ जारी किया ..!

 शिक्षा मंत्री आतिशी का दावा- ‘बढ़ाया गया तीन गुना बजट …

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने डीयू के 12 फंडेड कॉलेज के लिए 100 करोड़ रुपये जारी किए. इस पर शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाना दिल्ली सरकार की प्राथमिकता रही है.

 दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि राजधानी के साथ साथ देश की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर और उपयोगी बनाना दिल्ली सरकार की हमेशा से प्राथमिकता रही है और यही वजह रही है कि प्राथमिक विद्यालय से लेकर उच्च शिक्षण संस्थानों की तस्वीर को बदलने के लिए दिल्ली सरकार हमेशा तत्पर रहती है. 2014 -2015 तक दिल्ली विश्वविद्यालय के इन कॉलेज को 132 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे. और इस वर्ष 2023-24 में आवंटित राशि को 3 गुना बढ़ाकर 400 करोड़ रूपये कर दिया गया है और आज इसकी दूसरी तिमाही के लिए भी 100 करोड़ रूपये पर जारी कर दिए गए.

इन कॉलेजों के लिए जारी किया गया फंड
शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के इन कॉलेजों में आर्थिक अस्थिरता देखी गई है लेकिन इसका प्रभाव कॉलेज के शिक्षकों और छात्रों पर नहीं पड़ना चाहिए. इसलिए दिल्ली सरकार की तरफ से 3 गुना बजट बढ़ाते हुए फंड जारी करने का फैसला किया गया है. दिल्ली सरकार द्वारा डीयू के जिन कॉलेज को फंड जारी किया गया है उनम्ें आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज, अदिति महाविद्यालय, भगिनी निवेदिता कॉलेज, भास्कराचार्य कॉलेज, दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कॉलेज, इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज, केशव महाविद्यालय, महाराजा अग्रसेन कॉलेज, महर्षी वाल्मिकी कॉलेज, शहीद राजगुरू कॉलेज, शहीद सुखदेव कॉलेज आफ बिजनेस स्टडीज शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *