सियासी अखाड़े में पटखनी खा गए योगेश्वर दत्त
हरियाणा की बड़ौदा विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार और ओलंपिक मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त भी चुनाव हार गए हैं। उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी श्रीकृष्ण हुड्डा ने हराया।
भारतीय जनता पार्टी ने इस बार तीन खिलाड़ियों को टिकट दिया था, जिसमें रेसलर बबीता फोगाट, रेसलर योगेश्वर और हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह शामिल थे।
उधर बबीता फोगाट भी दादरी सीट से चुनाव हार गई हैं। उनका मुकाबला जेजेपी के सतपाल सांगवान से था।
हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह भी वोटों की गिनती में पीछे चल रहे हैं।