दिल्ली में G-20 की बैठक के दौरान क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा?
देश की राजधानी दिल्ली में जी20 समिट (G20 Summit 2023 in Delhi) शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं., इसे लेकर तैयारियां की जा रही हैं.
दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज से लिया.
सवाल- क्या दिल्ली में सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे?
जवाब- दिल्ली के अंदर इन तीन दिनों में स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे
सवाल- क्या इन दिनों दिल्ली में अस्पताल खुलेंगे?
जवाब- सभी अस्पताल खुले रहेंगे
सवाल- क्या इन तीन दिनों के दौरान दिल्ली के सभी मार्केट, मॉल और सिनेमा घर बंद रहेंगे?
जवाब- नई दिल्ली एरिया से जुड़ी जितनी भी मार्केट, मॉल और सिनेमा घर हैं वो सभी बंद रहेंगे बाक़ी सभी जगह खुले रहेंगे.
सवाल- क्या सरकारी और प्राइवेट दफ़्तर भी बंद रहेंगे?
जवाब- सभी दफ़्तर भी इन तीन दिनों तक पूरी तरह बंद रहेंगे
सवाल- क्या घर से निकलने पर किसी तरह की पाबंदी रहेगी?
जवाब- घर से निकलने में कोई पाबंदी नहीं है.
सवाल- क्या दिल्ली में ट्रेनों और विमानों की आवाजाही पर रोक रहेगी?
जवाब- ट्रेन और फ्लाइट्स अपने तय समय के हिसाब से चलती रहेगी.
सवाल- क्या दिल्ली में DTC बसें भी इस दौरान चलेंगी?
जवाब- DTC की बसें चलेंगी.
सवाल- इमरजेंसी के हालात में क्या कर सकते है?
जवाब- इमरजेंसी के हालात के अंदर एम्बुलेंस और अपनी गाड़ियां इस्तेमाल की जा सकती हैं.
सवाल- क्या ट्रकों की आवाजाही भी चालू रहेगी?
जवाब- ज़रूरी सेवाओं से जुड़े ट्रक और ट्रांसपोर्टेशन जारी रहेगा.
सवाल- ट्रेन पकड़ने के लिये कितना पहले रेलवे स्टेशन पंहुचना होगा?
जवाब- थोड़ा जल्दी पहुंच जाएंगे तो बीच-बीच में चल रही सिक्योरटी चैक की वजह से जो देरी होगी उससे आप बच जायेंगे.