बरेली जिले के थाना सिरौली में इस तरह हो रही रुपयों की वसूली !

थाने में इस तरह हो रही रुपयों की वसूली, इंस्पेक्टर तक शामिल; Video वायरल के बाद जांच के आदेश
बरेली में तीन पुलिसवालों का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सिपाही आपस में बात कर रहे हैं. वह कह रहे कि थाने के अंदर मुहर लगवाने के लिए दिवान 2000 रुपये ले रहा है. इसमें थाने के इंस्पेक्टर तक शामिल हैं. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद बरेली के शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं.
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के थाना सिरौली में तीन सिपाहियों की आपस में बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. वीडियो में तीनों सिपाही थाना प्रभारी और मुंशी पर रिश्वत लेने का आरोप लगा रहे हैं. वायरल वीडियो में सिपाही कह रहे कि थाने को दलाली का अड्डा बना डाला है. इस वीडियो के बाद से बरेली की प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

यह वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है. वीडियो पुलिस के उच्च अधिकारियों तक पहुंच गया है. वहीं, एसएसपी ने पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकार डॉक्टर दीपशिखा को सौंप दिया है. जांच के बाद कार्रवाई की बात कही जा रही है.

मुंशी का नाम लेकर रिश्वत की बात

दरअसल, थाना सिरौली में तैनात तीन सिपाहियों का वीडियो वायरल हो रहा है. तीनों सिपाही एक तखत को साफ करने के बाद बैठ रहे हैं. उसके बाद एक दूसरे सिपाही से बात करते है. इसमें वह थाना प्रभारी और थाने के मुंशी का नाम लेते हुए रिश्वत लेने की बात कह रहे हैं. इसके बाद तीनों सिपाही वीडियो में गाली देते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.

थाने को बनाया दलाली का अड्डा

वहीं, एक सिपाही ने कहा कि थाना प्रभारी और मुंशी ने मिलकर पूरे थाना को दलाली का अड्डा बना दिया है. एक मोहर लगाने की थाना प्रभारी और मुंशी एक हजार रुपये लेते हैं. रुपए न देने पर मोहर लगाने से इनकार कर देते हैं. वीडियो में सिपाही कह रहा है कि वह किसी से नहीं डरता है. कप्तान के सामने भी सच्चाई बता देगा. एक सिपाही कहता है कि उसकी ड्यूटी मंत्री के यहां लगी है. वह यहां आया है कहीं फस न जाए. तभी दूसरा सिपाही रजिस्टर पर उसकी ड्यूटी चढ़ी होने की बात कहता है.

इस वीडियो के वायरल होने के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. वीडियो पुलिस के आलअधिकारियों तक भी पहुंच गया है. एसएसपी खुले सुशील चंदभान ने पूरे मामले की जांच आंवला क्षेत्राधिकार दीप शिखा को सौंप दी है. जांच के बाद कार्रवाई की बात कही जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *