बीजेपी ने की झारखंड के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी, कई बड़े नेताओं के नाम शामिल
रांची: भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई प्रमुख नेता शामिल हैं.
सूची में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, रविशंकर प्रसाद, धर्मेंद्र प्रधान, मुख्तार अब्बास नकवी, स्मृति ईरानी, नित्यानंद राय, अर्जुन मुंडा जैसे प्रमुख मंत्री भी हैं.
वहीं बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष, महासचिव अरुण सिंह, सांसद मनोज तिवारी, अभिनेता और सांसद सनी देओल, रवि किशन को भी पार्टी ने स्टार कैंपेनर बनाया है. राज्य में 30 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच पांच चरणों में कुल 81 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं