भिंड से नरेंद्र सिंह, मेहगांव से राकेश शुक्ला प्रत्याशी घोषित !
भिंड से नरेंद्र सिंह, मेहगांव से राकेश शुक्ला प्रत्याशी घोषित …
भिंड विधायक संजीव सिंह और मेहगांव के पूर्व विधायक मुकेश सिंह का टिकट कटा
लंबे इंतजार के बाद बीजेपी ने शनिवार की शाम टिकट भिंड और मेहगांव विधानसभा सीट घोषित कर दिया गया। भिंड से बीजेपी ने पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह को प्रत्याशी बनाया है। यहां बसपा छोड़कर बीजेपी को ज्वाइन करने वाले वर्तमान विधायक संजीव सिंह कुशवाह का टिकट काट दिया है।
शाम को टिकट घोषित होते ही पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह के समर्थकों में जोश बना है। शहर में आतिशबाज़ी शुरू कर दिया है। वहीं वर्तमान विधायक के समर्थक मायूस है। इसी तरह से मेहगांव के हालात हैं। मेहगांव से बीजेपी के प्रत्याशी राकेश शुक्ला को घोषित होने से उनके समर्थकों में उत्साह है। वहीं बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक चौधरी मुकेश सिंह का टिकट कटने से समर्थकों में आक्रोश बना है।