हेल्पलाइन का दुरुपयाेग …!

नाम बदलकर सीएम हेल्पलाइन पर लगातार शिकायत कर अफसरों पर बना रहे दबाव, चिह्नित कर कलेक्टर ने दिए नोटिस …

आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए शासन स्तर से प्रारंभ की गई 181 सीएम हेल्पलाइन सेवा का कुछ लोगों ने दुरुपयोग करना शुरू कर दिया है। नाम बदलकर अथवा लगातार एक ही विभाग की शिकायतें कर अफसरों पर दबाव बनाया जा रहा है। ऐसी शिकायतों को कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने चिंहित कराया है। साथ ही शिकायत करने वालों को नोटिस जारी कर मय साक्ष्यों के समक्ष में उपस्थित होकर जवाब मांगा है।

बिजली कंपनी के सहायक प्रबंधक मनोज श्रीवास्तव ने कलेक्टर को बताया कि दबोहा निवासी मदनमोहन शर्मा के द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर अपने नाम, मदन सिंह तो कभी आशीष सिंह के नाम से 200 से ज्यादा झूठी शिकायतें की गई है। वे सीएम हेल्पलाइन पर झूठी शिकायतें दर्ज कराकर बिजली कंपनी के अधिकारियों से अनुचित लाभ कमाने के उद्देश्य से लगातार दबाव बना रहे हैं। साथ ही धमकाया जाता है कि शिकायत तभी बंद कराई जाएगी जब उनकी मांग पूरी कर दी जाएगी। सहायक प्रबंधक श्रीवास्तव की रिपोर्ट पर कलेक्टर ने मदनमोहन शर्मा को नोटिस जारी किया है। साथ ही सात दिवस में अपना स्पष्टीकरण मय साक्ष्य के साथ समक्ष में प्रस्तुत करने के लिए कहा है। वहीं समय-सीमा में जबाव प्रस्तुत नहीं करने पर अथवा संतुष्टिकारक न पाए जाने पर आपके विरुद्ध वैधानिक कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

सिर्फ शिक्षकों की करते हैं शिकायत
कलेक्टर ने पंजाब सिंह पुत्र हरिकंठ सिंह गुर्जर निवासी 801, सुरैयापुरा, अशाक कांवेंट के पीछे मुरार जिला ग्वालियर को भी नोटिस जारी किया है। शासकीय प्राथमिक विद्यालय अमृतपुरा हेवतपुरा के प्राथमिक शिक्षक प्रदीप सिंह पुत्र जयवीर सिंह यादव ने कलेक्टर से शिकायत की थी कि वे सीएम हेल्पलाइन पर शिक्षकों की झूठी शिकायतें करते हैं। पंजाब सिंह की सीएम हेल्पलाइन पर 23 शिकायतें दर्ज है। साथ ही इन शिकायतों को बंद कराने के एवज में वे अनुचित लाभ की मांग करते हैं। इसी प्रकार से पूर्व सरपंच बादशाह सिंह ने बताया कि रमेश सिंह, गुडडी देवी पत्नी रमेश सिंह पुत्रगण श्रवण कुमार एवं गौरव सिंह निवासी ग्राम भारौली मजरा कोकसिंह का पुरा तहसील मेहगांव भी सीएम हेल्पलाइन पर 123 शिकायतें दर्ज कराई हैं। ऐसे में कलेक्टर ने दोनों को नोटिस जारी कर समक्ष में उपस्थित होकर मय साक्ष्य के जवाब मांगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *