फर्जी नर्सिंग कॉलेजों को बताया था पात्र, 90 डॉक्टरों को जारी होंगे आरोप पत्र ?

मुख्य सचिव के निर्देश पर की जा रही कार्रवाई :फर्जी नर्सिंग कॉलेजों को बताया था पात्र, 90 डॉक्टरों को जारी होंगे आरोप पत्र

मप्र के 66 नर्सिंग कॉलेजों को हाई कोर्ट ने अपात्र घोषित किया है। इन कॉलेजों को पहले “ओके” रिपोर्ट दी गई थी। इन रिपोर्ट्स को तैयार करने वाले अधिकारियों पर सीएस अनुराग जैन के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है। इन कॉलेजों का निरीक्षण करने वाले 90 डॉक्टरों और 21 नर्सिंग स्टाफ, 17 राजस्व अधिकारी/पटवारी और 19 डिप्टी कलेक्टर्स पर आरोप पत्र जारी किए जा रहे हैं। डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ पर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग कार्रवाई करेगा।

राजस्व अधिकारियों और डिप्टी कलेक्टर्स के खिलाफ आरोप पत्र राजस्व विभाग की तरफ से जारी होगा। बीते दिनों 90 डॉक्टरों को नोटिस भेजे गए थे। इनमें से सिर्फ 50 डॉक्टरों ने जवाब दिया। सरकार इन जवाबों से संतुष्ट नहीं है। अब सभी 90 डॉक्टरों पर विभागीय जांच शुरू की जा रही है।

इस कार्रवाई के तहत ग्वालियर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, भोपाल, खंडवा, इंदौर, रतलाम, रीवा और विदिशा के मेडिकल कॉलेजों को निर्देश दिए गए हैं।

15 दिन में होगी कार्रवाई

  • आयुक्त स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा ने सभी मेडिकल कॉलेजों के डीन को निर्देश दिए हैं। उन्हें 3 से 15 दिन के भीतर आरोप पत्र जारी करना है।
  • जैसे ही आरोप पत्र जारी होगा, निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद विभागीय जांच शुरू होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *