जेवर : 10 बीघा जमीन का फर्जी वारिस बनने का मामला,तहसीलदार समेत 9 लोगों पर केस, कोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज ?

ग्रेटर नोएडा में एक बड़ा भूमि फर्जीवाड़ा सामने आया है। हरियाणा के हिसार निवासी शिव कुमार की दादालाई जमीन के मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
शिव कुमार के परिवार की जेवर बांगर में करीब 10 बीघा जमीन है। इस करोड़ों की कीमत वाली जमीन पर चतर सिंह, डालचंद, महेंद्र, श्याम सुंदर और अंगूरी ने फर्जी तरीके से अपना दावा किया। आरोप है कि इन लोगों ने तत्कालीन तहसीलदार, नायब तहसीलदार, लेखपाल और कानूनगो की मदद से खुद को जमीन का वारिस बना लिया।

पीड़ित परिवार को जब इस फर्जीवाड़े की जानकारी मिली, तो उन्होंने 29 अगस्त 2023 को पुलिस आयुक्त से शिकायत की। पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर शिव कुमार ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। गौतम बुद्ध नगर की कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।