देश में सबसे ज्यादा बुजुर्ग केरल में ..राज्य में 94% शिक्षित आबादी !
देश में सबसे ज्यादा बुजुर्ग केरल में रहते हैं। यहां कुल आबादी के 16.5% लोग बुजुर्ग (60 साल से अधिक उम्र के 56 लाख लोग) हैं। इनमें भी 11% लोग 80 साल या इससे अधिक उम्र के हैं। 2031 तक ये 25% होंगे। कई गांवों में सिर्फ बुजुर्ग बचे हैं।
इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ माइग्रेशन एंड डेवलपमेंट (आईआईएमडी) की केरला माइग्रेशन सर्वे रिपोर्ट बताती है कि राज्य की 3.43 करोड़ आबादी में हर पांच में से एक घर का कम से कम एक सदस्य बाहर है। 12 लाख से ज्यादा घरों में ताले पड़े हैं, तो 21 लाख से ज्यादा में सिर्फ बुजुर्ग हैं।
राज्य के लिए यह इतना गंभीर मुद्दा बन चुका है कि केरल सरकार ने मार्च आखिर में वरिष्ठ नागरिक आयोग बना दिया। यह अपनी तरह का देश का पहला आयोग है, जो सिर्फ बुजुर्गों के अधिकार, कल्याण और पुनर्वास के लिए काम करेगा। आखिर केरल को इस आयोग की जरूरत क्यों पड़ी, इस ग्राउंड रिपोर्ट से समझिए…
अकेले रह रहे बुजुर्गों ने खुद रास्ता निकाला
केरल के दो ‘वीरान गांव’, जहां आधे घरों में ताले पड़े हैं, बाकी में सिर्फ बुजुर्ग रहते हैं।
एक गांव है- पथनमतिट्टा जिले का कुम्बनाड और दूसरा है- एर्नाकुलम जिले का मुवट्टपुझा। भास्कर टीम सबसे पहले कुम्बनाड पहुंचे। यहां 76 साल की अन्नम्मा जैकब से मुलाकात की। जब उनसे पूछा कि आप खुद का ख्याल कैसे रखती हों? तो बोलीं-

मेरे पास पैसा तो है, लेकिन देखभाल करने वाला कोई अपना नहीं है। पति की मौत हो चुकी। 50 साल का बेटा 20 साल से अबुधाबी में रह रहा है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर बेटी 30 साल से दुबई में है। अब तो हमारा पड़ोस भी उजड़ गया है। एक पड़ोसी दुबई चला गया, दूसरा माता-पिता को बहरीन ले गया। 40 में से 20 बंद हैं। बाकी में हम जैसे लोग ही हैं। यहां बैंक, एटीएम, अस्पताल सब हैं, लेकिन युवा नहीं हैं। किसी इमरजेंसी में हम ही एक-दूसरे के मददगार हैं। कोई बीमार पड़े तो हममें से ही कोई प्रशासन को सूचना देता है।
हम हर सुबह कम से कम एक पड़ोसी से मिलते हैं
गांव के अन्य बुजुर्गों ने बताया कि वयोमित्रम, सयमप्रभा होम जैसी योजनाएं हैं, जिनसे हमें डे-केयर, काउंसलिंग, डॉक्टरी-नर्सिंग सेवा घर में मिल जाती है। हम हर सुबह कम से कम एक पड़ोसी से मिलते हैं, ताकि बाकी की खबर मिल जाए। अन्नम्मा जैसे ही हैं 68 साल के थॉमस पीटर, जो एर्नाकुलम जिले के मुवट्टपुझा में मिले। बेटा और दोनों बेटियां अमेरिका में हैं। उन्होंने बताया…

गांव में 1300 बुजुर्ग हैं। ज्यादातर क्रिश्चियन। इसलिए चर्च हफ्ते में दो बार बैठकें करता है, ताकि मेल-जोल बना रहे। पंचायतें हफ्ते में एक बार बुजुर्गों की बैठक बुलाती हैं।
6 गांवों में 25 हजार घर, 11118 बंद
आईआईएमडी के चेयरमैन एस. इरुदया राजन बताते हैं कि कुम्बनाड और आसपास के 6 गांवों में 25 हजार घर हैं। इनमें से 11,118 बंद हैं। बाकी में से 96% में बुजुर्ग ही हैं। केरल युवाओं से सूना हो रहा है, क्योंकि बच्चे कम पैदा हो रहे हैं, जो पैदा हो चुके, वो बाहर बस रहे। इसी रफ्तार से बुजुर्ग बढ़े तो 2051 तक 40% बुजुर्ग होंगे। यहां समाज को मानसिकता बदलने की जरूरत है।