यूपी पुलिस से सवाल- क्या तमंचा मालखाने से उड़कर गया..पुलिसवालों पर FIR लिखो !
‘जो तमंचा आरोपियों के पास दिखाया गया, वह 2014 में एक दूसरे मामले में बरामद किया गया था। मालखाने में जमा था। मालखाने में जमा तमंचे से फायरिंग कैसे की जा सकती थी? क्या तमंचा मालखाने से उड़कर गया।’
यह सवाल अपर जिला जज की कोर्ट ने कानपुर पुलिस से किया। साथ ही मुठभेड़ को संदिग्ध करार देते हुए आरोपियों को रिहा कर दिया।
नोएडा में बीटेक स्टूडेंट को मुठभेड़ में गोली मारने वाले पूर्व SHO समेत 12 पुलिसवालों पर नोएडा के जेवर थाने में FIR हुई। मथुरा के कदंब विहार निवासी बीटेक स्टूडेंट के पिता तरुण गौतम ने मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए कोर्ट में शिकायत की थी।
तरुण ने कोर्ट में सीसीटीवी फुटेज सौंपे, जिसमें पुलिस पिता-पुत्र को ले जाते दिखी। इसी आधार पर कोर्ट ने आरोपी पुलिसकर्मियों पर एफआईआर के आदेश दिए। सप्ताहभर के अंदर फर्जी एनकाउंटर से जुड़े ये दो मामले यूपी में सामने आए हैं।
इस बार की संडे बिग स्टोरी में पढ़िए यूपी से लेकर देश के ऐसे ही फर्जी एनकाउंटर की कहानी…









