युवाओं-महिलाओं से होगी चर्चा, नेताओं से सवाल जवाब
कल ग्वालियर में होगा सत्ता का संग्राम, युवाओं-महिलाओं से होगी चर्चा, नेताओं से सवाल जवाब
मध्यप्रदेश में आगामी ….. नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। प्रदेश के चुनावी माहौल का जायजा लेने और राजनीतिक दलों के नेताओं से उनके वोट मांगने के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए अमर उजाला का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ गुरुवार को ग्वालियर पहुंचेगा। जहां जनता के मुद्दे जानने के बाद नेताओं के जवाब को तोला जाएगा। ग्वालियर छह विधानसभा क्षेत्र वाला जिला है।
….. जिले से हुई कार्यक्रम की शुरुआत
………..को प्रदेश के मुरैना जिले से ‘सत्ता का संग्राम’ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जहां सुबह चाय पर चर्चा हुई। फिर युवाओं विधानसभा चुनाव को लेकर युवाओं का नजरिया समझा गया। उसके बाद महिलाओं ने रोजमर्रा के जीवन में प्रभावित करने वाले मुद्दों पर बात रखी। सबसे आखिर में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से इस चुनाव को लड़े जाने और उनके विजन को लेकर सवाल-जवाब का सिलसिला चला।
,,,,,,,,,,,,,में क्या होगा खास?
चुनावी रथ ……….. के तहत अग्रित पत्रिका हर वर्ग के मतदाताओं तक पहुंचेगा। चाय पर चर्चा के साथ-साथ महिलाओं और युवाओं से संवाद होगा। राजनीतिक हस्तियों से सीधे सवाल पूछे जाएंगे। अमर उजाला आपको एक मंच दे रहा है, जहां आप बातों को रख सकेंगे, ताकि जब राजनीतिक हस्तियां चुनावी रैलियां करने आएं तो उन्हें आपसे जुड़े जमीनी मुद्दे भी याद रहें।
इस विशेष कवरेज को आप कहां देख सकेंगे
अमर उजाला अखबार और agritpatrika,com पर आपको कार्यक्रम स्थल की जानकारी मिलेगी। ‘ ………’ से जुड़ी व्यापक जमीनी कवरेज आप अमर उजाला अखबार में पढ़ सकेंगे। वहीं, amarujala.com पर आप कार्यक्रमों को लाइव देख सकेंगे। सभी कार्यक्रम अग्रित पत्रिका डिजिटल के फेसबुक पेज और यू-ट्यूब चैनल पर देखे जा सकेंगे।