34 सीट में 75 उम्मीदवार दागी इनमें भाजपा के 8 कांग्रेस के 18 !

ग्वालियर. अंचल के आठ जिलों की 34 सीटों पर नामांकन भरे जा चुके हैं। इनमें 397 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। अपनी किस्मत आजमाने वाले इन उम्मीदवारों में 75 ने शपथ पत्र में अपराधिक रिकॉर्ड का जो ब्यौरा दिया गया है, उसमें गंभीर अपराधों से लेकर राजनीतिक मामले शामिल हैं। कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन और विधानसभा का घेराव करने पर दर्ज मामले भी हैं। दागी उम्मीदवारों में भिण्ड, मुरैना से अधिक हैं, जबकि एक उम्मीदवार पर सर्वाधिक मामलों में शिवपुरी की पिछोर विधानसभा से है। अपराधिक रिकॉर्ड में भाजपा, कांग्रेस के अलावा सपा-बसपा के उम्मीदवार भी हैं।

ग्वालियर: छह सीट
ग्वालियर

● भाजपा के प्रद्युम्न सिंह तोमर के खिलाफ 4 प्रकरण हैं।

● कांग्रेस के सुनील शर्मा के 12 में से 10 अपराध लंबित व दो अपराध सिद्ध हैं। इसके अलावा 10 इस्तगासा दायर हैं।

ग्रामीण

● कांग्रेस के साहब सिंह पर 10 अपराध जिनमें 5 न्यायालय में लंबित हैं।

डबरा

● कांग्रेस उम्मीदवार सुरेश राजे के खिलाफ 4 केस दर्ज हैं।

भितरवार

● कांग्रेस के लाखन सिंह पर 3 अपराध दर्ज हैं। इनमें कोविड-19 के दौरान भीड़ एकत्र करने का मामला भी है।

कहां कितने अपराध रेकॉर्ड

जिला व विस. कुल अपराध दर्ज प्रतिशत

नामांकन प्रत्याशी

मुरैना, 06 विस. 60 32 50.2%

भिण्ड, 05 विस. 100 08 8.00%

शिवपुरी, 05 विस. 88 09 10.22%

श्योपुर, 02 विस. 34 05 14.70%

दतिया, 03 विस. 10 20 52.00%

ग्वालियर, 6 विस. 95 11 11.57%

गुना

गुना सहित चांचौड़ा, बमौरी में सभी बेदाग, राघौगढ़ में एक केस

● गुना जिले की चार विधानसभा सीट में भाजपा और कांग्रेस के लगभग सभी उम्मीदवार बेदाग हैं। इनके नामांकन के साथ दिए शपथ पत्र में किसी भी आपराधिक प्रकरण का जिक्र नहीं है। एकमात्र प्रकरण राघौगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी जयवर्धन सिंह पर है, वो भी राजनीतिक प्रदर्शन को लेकर है।

राघौगढ़

● कांग्रेस प्रत्याशी जयवर्धन सिंह पर विधानसभा घेराव पर भोपाल के हबीबगंज थाने में प्रकरण दर्ज है।

● चांचौड़ा विधानसभा में कोई नहीं

● बमौरी विधानसभा में कोई नहीं

● गुना विधानसभा में कोई नहीं

अटेर

● कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे के विरुद्ध तीन प्रकरण दर्ज हैं। एक में नाम हटा दिया गया। दो गंभीर प्रकरण हैं जो कोर्ट नहीं पहुंचे हैं।

भिण्ड

● कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी राकेश सिंह के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा डालने, राजनीतिक रैली से संबंधित प्रकरण है, जो अब तक पुलिस विवेचना में है।

● बसपा के संजीव सिंह कुशवाह संजू पर ग्वालियर के पड़ाव थाने में बलवा एवं लोक परिसंपत्ति संरक्षण अधिनियम का है। दूसरा प्रकरण भिण्ड शहर कोतवाली में मारपीट व अपहरण से संबंधित है।

● भाजपा के नरेंद्र सिंह कुशवाह के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं, एक शासकीय कार्य में बाधा का है। दूसरा धमकी व अजा अत्याचार निवारण कानून का है।

गोहद

● कांग्रेस प्रत्याशी केशव देसाई के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज होकर न्यायालय में विचाराधीन है।

मेहगांव

● कांग्रेस प्रत्याशी राहुल सिंह भदौरिया के खिलाफ लहार थाने में हत्या का प्रयास एवं बलवे का प्रकरण खारिज करने लंबित है।

श्योपुर : कांग्रेस के उम्मीदवारों पर दर्ज हैं अपराधिक प्रकरण

● श्योपुर : कांग्रेस प्रत्याशी बाबू जंडेल पर 4 एफआईआर दर्ज हैं। जबकि एक अन्य मामले में एक वर्ष की सजा हुई, जिसे एमपीएमएलए कोर्ट भोपाल ने यथावत रखा और अब हाइकोर्ट में अपील लंबित है। वहीं भाजपा प्रत्याशी पर कोई प्रकरण दर्ज नहीं है।

● विजयपुर : विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास रावत पर एक एफआईआर दर्ज है। जबकि भाजपा प्रत्याशी पर कोई मामला दर्ज नहीं है।

शिवपुरी : ग्वालियर-चंबल में सबसे अधिक केस प्रीतम के

● शिवपुरी : कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह पर 1 मामला दर्ज हैं।

● पोहरी : बसपा प्रत्याशी प्रधुम्न वर्मा पर 3 प्रकरण दर्ज हैं।

● पिछोर : भाजपा प्रत्याशी प्रीतम पर 50 से अधिक मामले दर्ज हैं, जिसमे कुछ मामले गंभीर धाराओं में हैं।

● करैरा : कांग्रेस के प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव पर 3 प्रकरण थानों में दर्ज हैं।

मुरैना : कांग्रेस और भाजपा में 83% दागी, बसपा में हैं 33%
दिमनी

● कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र तोमर भिड़ौसा पर दहेज एक्ट के तहत केस दर्ज है।

● भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर के ऊपर भी कोविड नियमों का उल्लंघन कर भीड़ एकत्रित करने की एफआईआर दर्ज है, जिसके खात्मा हेतु दस्तावेज कोर्ट में सबमिट कर दिए हैं।

● बसपा प्रत्याशी बलवीर डंडौतिया के ऊपर 2 केस दर्ज हैं। धोखाधड़ी के केस में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर रखी है।

वहीं दूसरा न्यायालय में लंबित है।

सबलगढ़

● भाजपा प्रत्याशी सरला रावत के ऊपर 2018 के चुनाव में मतदाताओं को रुपए बांटने का केस दर्ज है।

● कांग्रेस प्रत्याशी एडवोकेट बैजनाथ कुशवाह के ऊपर हत्या सहित 2 केस दर्ज हैं, जिसके विरुद्ध हाईकोर्ट में अपील दायर की है।

● बसपा प्रत्याशी सोनेराम धाकड़ के ऊपर भी मारपीट, झगड़ा करना और सरकारी काम में बाधा पैदा करने के 3 केस दर्ज हैं।

मुरैना

● भाजपा प्रत्याशी रघुराज कंषाना के ऊपर सिटी कोतवाली में घुसकर दिल्ली पुलिस पर हमला कर अपने भाई संजीव कंषाना को छुड़ाकर ले जाने का केस दर्ज है, जिसके विरुद्ध उन्होंने जबलपुर हाईकोर्ट में पुर्नविचार याचिका दायर कर रखी है।

● कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर के ऊपर मुरैना, अशोक नगर, भोपाल में कुल 4 एफआईआर दर्ज हैं, जिनमें चक्काजाम, रास्ता रोकना, सरकारी काम में बाधा पैदा करने का आरोप है।

सुमावली

● कांग्रेस प्रत्याशी अजब सिंह कुशवाह के ऊपर जमीनी धोखाधड़ी के सात और आचार संहिता के उल्लंघन सहित कुल 8 केस दर्ज हैं।

● भाजपा प्रत्याशी ऐदल सिंह कंषाना के ऊपर वर्ष 2010 में सरकारी काम में बाधा का केस दर्ज था, जो प्रकरण स्पेशल कोर्ट भोपाल में स्थानांतरित हुआ था। लेकिन 2023 के शपथ पत्र में उन्होंने केस से संबंधित कोई उल्लेख नहीं किया है।

जौरा

● कांग्रेस प्रत्याशी पंकज उपाध्याय के ऊपर संपत्ति विरूपण संपत्ति विरूपण से संबंधित तीन केस दर्ज हैं।

● बसपा प्रत्याशी सोनेराम कुशवाह के ऊपर भी साधारण घरेलू विवाद में मारपीट का मामला दर्ज है।

अंबाह

● भाजपा प्रत्याशी कमलेश जाटव पर चुनाव में देवी-देवताओं के पोस्टर बांटने की एफआईआर दर्ज है, जो एमपी-एमएलए कोर्ट में लंबित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *