देवास : भिंड जिले के दो लोगों ने 1.18 करोड़ रुपए हड़पे !

लोहे के सामान की खरीदी में धोखाधड़ी, भिंड जिले के दो लोगों ने 1.18 करोड़ रुपए हड़पे
Dewas News: कुल राशि एक करोड़ 18 लाख, 20 हजार रुपये हो चुकी है। भुगतान नहीं होने पर फरियादी ने पुलिस से शिकायत की।
  1. कई बार सामान तो मंगाया, लेकिन भुगतान नहीं किया।
  2. पहले टालमटोल चलती रही फिर भुगतान अटका दिया गया।

 देवास। पालनगर देवास में फर्म चलाने वाले इंदौर के एक व्यक्ति से लोहे के सामान की खरीदी करने वाले भिंड जिले के दो लोगों ने धोखाधड़ी की। कई बार सामान तो मंगाया, लेकिन भुगतान नहीं किया। पहले टालमटोल चलती रही फिर भुगतान अटका दिया गया।

दो आरोपितों पर धोखाधड़ी का केस

मामले में शिकायती आवेदन की जांच के बाद औद्योगिक पुलिस ने दो आरोपितों पर 1.18 करोड़ की धोखाधड़ी करने का केस दर्ज किया है। आरोपितों पर अमानत में खयानत, आपराधिक षड्यंत्र की धाराएं भी लगाई गई हैं।

यह है मामला

 

पुलिस के अनुसार, फरियादी शाहिद पुत्र इकरामुद्दीन निवासी खजराना इंदौर की एसके स्टील नाम से फर्म पालनगर देवास में है। यहां से आशीष पुत्र रामकुमार द्विवेदी, मोहित पुत्र मनोज कुमार दोनों निवासी जिला भिंड सामान लेते रहते थे। आशीष के आर्डर पर सामान भेजा जाता था और फिर वह फरियादी के खाते में भुगतान कर देता था। कुछ माह पहले इन्होंने सामान मंगवाया लेकिन भुगतान नहीं किया।
एक करोड़ 18 लाख से अधिक की राशि
इसकी कुल राशि एक करोड़ 18 लाख, 20 हजार रुपये हो चुकी है। भुगतान नहीं होने पर फरियादी ने पुलिस से शिकायत की। आरोपितों पर धारा 420, 406, 120-बी, 34 के तहत केस दर्ज कर एसआई रवींद्र दंडोतिया द्वारा जांच की जा रही है।
अलग-अलग खातों से राशि जमा
पुलिस के अनुसार आरोपितों द्वारा अलग-अलग खातों से राशि जमा की जाती थी। बाद में ये हर बार के सौदे में कभी एक लाख तो कभी दो लाख उधार करने लगे। इसके बाद दो-तीन ट्रक सामान मंगवा लिया, इसका भुगतान नहीं किया और कहा हमारे यहां सामान आया ही नहीं। आरोपितों द्वारा कई अन्य व्यापारियों को भी ठगने की जानकारी सामने आई है, वहीं, छतरपुर में इनके खिलाफ केस दर्ज होने का भी पता चला है। आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए टीम भेजी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *