रणदीप भाटी गैंग का शूटर उमेश पंडित पुलिस एनकाउंटर में गिरफ्तार, मौके से मिली एके 47

नोएडा: यूपी पुलिस की एसटीएफ ने नोएडा पुलिस के साथ मिलकर रणदीप भाटी गैंग के शूटर उमेश पंडित को एक एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया. उमेश पंडित के पास से एकके-47 मिली जिसके बाद यूपी पुलिस के होश उड़ गए हैं. दरअसल, यूपी एसटीएफ को सूचना मिली थी कि रणदीप भाटी गैंग का शूटर उमेश पंडित किसी वारदात को अंजाम देने के लिए ग्रेटर नोएडा के बिसरख इलाके में आएगा. लिहाजा, एसटीएफ और नोएडा सेक्टर 20 की पुलिस ने घेराबंदी कर दी.

जैसे ही उमेश पंडित बिसरख आया, पुलिस ने उसे सरेंडर करके के लिए कहा लेकिन उमेश पंडित ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी करवाई में उमेश पंडित के पैरों में गोली लगी जिसके बाद घायल उमेश पंडित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उमेश पंडित पर पचास हज़ार का इनाम भी रखा हुआ था. मौके से पुलिस को उमेश पंडित के पास से AK-47 जैसा खतरनाक हथियार मिला. फिलहाल उमेश को इलाज के लिए हस्पताल में भर्ती करवाया गया है लेकिन पुलिस को सबसे ज्यादा हैरानी. इस बात को लेकर है कि यूपी के गैंगस्टरों के पास AK-47 जैसे खतरनाक हथियार कहां से आ गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *