खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने छह दिन पहले दी थी संसद पर हमले की धमकी, फिर भी कैसे हुई सुरक्षा में चूक?

खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने छह दिन पहले दी थी संसद पर हमले की धमकी, फिर भी कैसे हुई सुरक्षा में चूक?
संसद के अंदर पहुंचे दो युवकों ने स्मोक स्टिक से अफरा-तफरी मचा दी. सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर ये युवक स्मोक स्टिक को लेकर अंदर कैसे पहुंचे. आखिर सुरक्षा में चूक कहां हुई. खासतौर से इसे इसलिए भी गंभीर माना जा रहा है, क्योंकि छह दिन पहले ही खालिस्तानी आतंकी गुरुपतवंत सिंंह पन्नू ने संसद पर हमले की धमकी दी थी.

संसद की सुरक्षा में बुधवार को भारी चूक हुई. यह गंभीर इसलिए मानी जा रही है, क्योंकि 22 साल पहले इसी तारीख पर संसद पर बड़ा आतंकी हमला हुआ था. छह दिन पहले खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भी संसद पर हमले की धमकी दी थी. इसके बावजूद दो युवक स्मोक स्टिक लेकर न सिर्फ विजिटर गैलरी में पहुंचे. बल्कि सदन में कूदकर अफरा-तफरी भी मचा दी.

पन्नू ने क्या दी थी धमकी

खालिस्तानी आतंकी और सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने छह दिन पहले एक वीडियो जारी कर 13 दिसंबर को संसद पर हमले की चेतावनी दी थी. पन्नू ने कहा था कि भारत ने उसकी हत्या की योजना बनाई थी, जो सफल नहीं हुई. इस प्लानिंग के जवाब में 13 दिसंबर को संसद पर हमला करेगा. वीडियो में पन्नू ने 22 साल पहले संसद पर हमला करने वाले अफजल गुरु का एक पोस्टर भी जारी किया था.

संसद पर हमले की धमकी से पहले ही गुरुपतवंत सिंह पन्नू पहले भी कई बार धमकी दे चुका है. इससे पहले 19 नवंबर को पन्नू ने सिखों को एयर इंडिया की फ्लाइट से सफर न करने की सलाह दी थी. पन्नू ने ये कहा था कि यदि ऐसा किया तो जान खतरे में पड़ जाएगी. वीडियो में पन्नू ने यहां तक दावा किया था कि दिल्ली का IGI एयरपोर्ट 19 नवंबर को बंद रहेगा और उसका नाम भी बदला जाएगा.

विदेश मंत्रालय की ओर से आया था बयान

मोस्ट वांटेड पन्नू की धमकियों पर साप्ताहिक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बयान दिया था. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि पन्नू वांटेड घोषित है. वह जो भी धमकियां दे रहा है, उसके बारे में साझीदार देशेां को बता दिया गया है. इन देशों से सुरक्षा सहयोग को लेकर भी बातचीत की जा रही है. विदेश मंत्रालय ने ये भी कहा था कि किसी भी आतंकी या चरमपंथी संगठन या व्यक्ति की ओर से भारतीय राजनयिकों या संपत्तियों को दी जा रही धमकी के बारे में हम लगातार बात कर रहे हैं.

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

लोकसभा के अंदर और बाहर हंगामा करने वालों की पहचान उजागर, जानिए कौन हैं ये
एक युवक ने अंदर हंगामा किया। जबकि एक महिला और एक युवक ने बाहर प्रदर्शन किया। पुलिस जांच में जुटी है।
  1. संसद के नए भवन की सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक
  2. लोकसभा में कार्यवाही के दौरान विजिटर्स गैलरी से कूदा शख्स
  3. घटना का वीडियो आया सामने, देखिए वीडियो

नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान 1 युवक विजिटर्स गैलरी से कूद कर सांसदों की ओर भागने लगे। युवक लोकसभा में पीछे की बैंचों पर कूदते हुए आगे की ओर जाने लगा। इससे हड़कंप मच गया। तत्काल कार्यवाही रोक दी गई। यह हरकत ऐसे दिन की गई है जब 2001 में आज ही के दिन संसद भवन पर हमला हुआ था।

युवक अपने जूते में छिपाकर स्मोक बम लाया था। उसने पीले रंग का धुआं छोड़ा। मैसूर के सांसद प्रताप सिम्हा के जरिए पास बनाकर युवक संसद भवन तक पहुंचा थ। आरोपी युवक का नाम सागर है। जबकि एक महिला और एक युवक ने संसद भवन के बाहर प्रदर्शन किया। युवक का नाम अमोल शिंदे है जो महाराष्ट्र के रहने वाला है। युवती की पहचान नीलम के रूप में की गई है जो हरियाणा की रहने वाली है। दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट स्पेशल सेल पार्लियामेंट के अंदर हंगामा करने वालों से पूछताछ कर रही है।

लोकसभा में हंगामा करने वालों की पहचान उजागर

  • सागर शर्मा: स्मोक स्टिक लेकर विजिटर्स गैलरी से नीचे कूदा। बैंचों पर छलांग लगाते हुए आगे की तरफ बढ़ने लगा। सांसदों ने दबोचा। पुलिस के हवाले किया।
  • मनोरंजन: लोकसभा में सागर शर्मा के साथ मौजूद थे। ये भी विजिटर्स गैलरी से नीचे कूदा था।
  • अमोल शिंदे: महाराष्ट्र के रहने वाला। जब अंदर हंगामा चल रहा था, तब इन्होंने बाहर स्मोक बम फोड़ा और नारे लगाए।
  • नीलम कौर: हरियाणा के हिसार की रहने वाली। संसद भवन का बाहर हंगामा किया। मणिपुर में हिंसा रोको, महिलाओं के खिलाफ हिंसा रोको, जय भीम, भारत माता की जय जैसे नारे लगाए।

Antecedents being verified. Initial questioning related to security breach and who gave access. Finding out if any connection with those who jumped inside. Multi-agency questioning also likely: Delhi Police sources https://t.co/WTaMsDnfSe

— ANI (@ANI) December 13, 2023

 

 

#WATCH | An unidentified man jumps from the visitor’s gallery of Lok Sabha after which there was a slight commotion and the House was adjourned. pic.twitter.com/Fas1LQyaO4

— ANI (@ANI) December 13, 2023

#WATCH | An unidentified man jumps from the visitor’s gallery of Lok Sabha after which there was a slight commotion and the House was adjourned. pic.twitter.com/Fas1LQyaO4

— ANI (@ANI) December 13, 2023

#WATCH | Leader of Congress in Lok Sabha, Adhir Ranjan Chowdhury speaks on an incident of security breach and commotion in the House.

“Two young men jumped from the gallery and something was hurled by them from which gas was emitting. They were caught by MPs, they were brought… pic.twitter.com/nKJf7Q5bLM

— ANI (@ANI) December 13, 2023

Security breach reported inside Lok Sabha as 2 people jumped down from the gallery and reportedly hurled gas-emitting objects. Details awaited. pic.twitter.com/o7B7MPq9E6

— ANI (@ANI) December 13, 2023

Lok Sabha Security Breach LIVE Updates

जिस समय यह घटनाक्रम सामने आया, उस समय लोकसभा की कार्यवाही चल रही थी। जैसे ही शख्स टेबलों पर कूद कर आगे जाने लगा, सांसद डर गए। आरोपी के हाथ में पटाखे जैसे कुछ था, जिससे पीला धुआ निकल रहा था।

#WATCH | Security breach at Lok Sabha | Samajwadi Party (SP) MP Dimple Yadav says, “All those who come here – be it visitors or reporters – they don’t carry tags. So, I think the government should pay attention to this. I think this is complete security lapse. Anything could have… pic.twitter.com/u5Q8ORxT3w

— ANI (@ANI) December 13, 2023

घबराए सांसद भागने लगे। कुछ ने उसे रोकने की कोशिश की। बाहर आकर सांसदों ने आपबीती सुनाई। सांसदों के मुताबिक, 3 युवकों ने यह हरकत की। युवक जूते में छुपाकर पटाखा लाया था। कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने इसे संसद पर एक और हमला बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *