मध्य प्रदेश में आज कितने मंत्री लेंगे शपथ? 20 नई कारें तैयार, 14 और खरीदी जाएंगी

मध्य प्रदेश में आज कितने मंत्री लेंगे शपथ? 20 नई कारें तैयार, 14 और खरीदी जाएंगी
मध्य प्रदेश में आज नए सीएम और दोनों डिप्टी सीएम का शपथ ग्रहण समारोह है. इसके अलावा नए मंत्री भी शपथ लेंगे. समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, वहीं नए मंत्रियों के लिए 20 वाहन भी पूरी तरह से दुरुस्त होकर समारोह स्थल पर पहुंच गए हैं.
मध्य प्रदेश में आज कितने मंत्री लेंगे शपथ? 20 नई कारें तैयार, 14 और खरीदी जाएंगी

मध्य प्रदेश में नए मंत्रियों के लिए वाहन तैयार
वो दिन भी आ गया, जिसका इंतजार मध्य प्रदेश की जनता को पिछले कुछ दिनों से बेसब्री से था. आज सूबे मध्य प्रदेश में नए नवेले मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने पद की शपथ लेकर सूबे की कमान संभालेंगे. मुख्यमंत्री के साथ ही आज दोनों उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल भी शपथ लेंगे. इसके साथ ही मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पूरी तरह से सजधज कर तैयार है.

नए मंत्रियों के लिए 20 नए वाहन स्टेट गैरेज में पहुंच गए हैं. राज्य के नए मंत्रियों के लिए के गृह विभाग की तरफ से 20 गाड़ियों को तैयार किया गया है, जिनमें इनोवा और क्रिस्टा हैं. इसके साथ ही 14 यही गाड़ियों को खरीदा जाएगा. वहीं अगर नई गाड़ियों को नहीं खरीदा जा सकेगा तो नए मंत्रियों को फिलहाल पुराने वाहनों से काम चलाना पड़ेगा. इनमें एक साल से लेकर आठ साल तक के पुराने वाहन शामिल होंगे.

नए मंत्रियों के लिए वाहनों को तैयार कराया जा रहा है, नई पुरानी जितने भी वाहन हैं उन्हें ठीक कराकर नए रंग रूप में शपथ समारोह वाली जगह पर भेजा गया, शपथ ग्रहण के बाद ही मंत्रियों को वाहन सौंपे जाएंगे.हालांकि अभी ये तय नहीं हो पाया है कि प्रदेश में कितने मंत्री बनेंगे. लेकिन फिर भी पहले से 20 गाड़ियों को पूरी तरह से दुरुस्त कराकर तैयार कर लिया. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है सूबे में 20 मंत्री बनाए जाएं.

एक लाख 10 हजार चलने के बाद बदला जाता है वाहन

आपको बता दें कि जो वाहन मंत्री इस्तेमाल करते हैं उन वाहनों को नियम के मुताबिक एक लाख 10 हजार किमी चलने के बाद बदला जाता है. वहीं 2023 के पहले खरीदे गए वाहनों में एक सफारी है बाकी सभी वाहन क्रिस्टा और इनोवा हैं.

मुख्य चौराहों और पार्किंग लगाई गई LED

वहीं शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जनता को दिखाने के लिए राजधानी भोपाल में खास तरह की तैयारियां की गई हैं. शहर में पहली बार मुख्य चौराहों और पार्किंग के साथ ही आठ जगहों पर बड़ी-बड़ी LED लगाई गई हैं, ता कि लोग इस पल को देख कर इसके गवाह बन सके. इसके साथ ही प्रशासन ने सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए हैं. शपथ ग्रहण के दौरान शहर में 25 से ज्यादा आईपीएस के साथ ही करीब 4 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा.

पीएम, गृह मंत्री समेत तमाम दिग्गज होंगे शामिल

राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे. प्रदेश में ये पहला मौका है जब मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार दो उप मुख्यमंत्री बनाए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *