CM शिवराज सिंह की चेतावनी, मास्क लगाओं नहीं तो लगाना पड़ जाएगा लॉकडाउन
पावरी गर्ल के वीडियों के अंदाज में सीएम शिवराज सिंह भी अपनी सरकार की तरीफ करते हुए नजर आए. सीएम शिवराज ने कहा- ‘ये मैं हूं, ये मेरी सरकार है, ये मेरी प्रशासनिक टीम है और ये देखो भूमाफिया भाग रहे हैं.’
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की सख्यां बड़ी तेजी से बढ़ रही है. सरकार से लेकर प्रशासन तक सभी अलर्ट मोड़ पर हैं. मंगलवार को मेडिकल सेंटर के शुभारंभ के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के बढ़ते केसों पर चिंता जाहिर करते हुए प्रदेश की जनता को चेतावनी दे डाली है. CM शिवराज ने कहा कि ‘कोरोना अभी गया नहीं है, इसलिए आप ऐसा कोई काम न करें, जिससे हमें दोबारा एक बार फिर लॉकडाउन लगाना पड़े. मैं रोजाना कई लोगों से मिलता हूं, इसलिए मुझे अक्सर कोरोना टेस्ट करवाना पड़ता है. मैं निगेटिव हूं, इसलिए मास्क निकालना पड़ेगा.’
लोग करें कोरोना गाइडलाइन का पालन
प्रदेश में इंदौर शहर में ही अब तक सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं और एक बार फिर इंदौर में संक्रमण के फैलने की रफ्तार तेज हो गई है. सीएम ने भी शहर में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या पर चिंता जताई है. सीएम ने इंदौर की जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी कोरोना की गाइडलाइन का पालन करें. मैं नहीं चाहता कि लॉकडाउन जैसी स्थिति इंदौर में फिर से बने.
माफियाओं के खिलाफ सख्त है सरकार
पावरी गर्ल के वीडियों के अंदाज में सीएम शिवराज सिंह भी अपनी सरकार की तरीफ करते हुए नजर आए. सीएम शिवराज ने कहा- ‘ये मैं हूं, ये मेरी सरकार है, ये मेरी प्रशासनिक टीम है और ये देखो भूमाफिया भाग रहे हैं.’दरअसल इस बार सीएम एक अलग ही रूप में जनता के सामने नजर आ रहे हैं. उन्होंने माफियाओं को लेकर कहा कि प्रदेश में माफिया राज के खिलाफ सरकार बहुत सख्त है और किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा.
वहीं लव जिहाद को लेकर सीएम ने कहा कि प्रदेश में प्यार तो चलेगा, लेकिन लव जिहाद नहीं चलेगा.साथ ही सीएम ने अधिकारियों को कहा कि कहां योगदान देना है, कैसे देना है. वो मैंने कह दिया है. आजकल मैं इशारे करता हूं, बाकी काम अपने आप हो जाते हैं.