बैतूल के पीएमश्री जेएच कॉलेज में घोटाला ?
बैतूल के पीएमश्री जेएच कॉलेज में गांव की बेटी और प्रतिभा किरण योजना के बाद एससी, एसटी और ओबीसी की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति में भी घोटाले का खुलासा हुआ है। शुरुआती जांच में वित्तीय वर्ष 2019 से 2022 तक 65 फर्जी खाते में 45 लाख रुपए डालकर गबन करना पकड़ा है।
गांव की बेटी और प्रतिभा किरण योजना की राशि में घोटाला करने जिन 95 खातों का उपयोग किया था, ये उन्हीं में से हैं। अधिकांश खाते प्रभातपट्टन ब्लॉक के हैं। छात्रवृत्ति में भी कॉलेज के छात्रवृत्ति प्रभारी रिंकू पाटिल, कम्प्यूटर ऑपरेटर दीपेश डेहरिया ने वित्तीय वर्ष 2019-20, 20220-21 और 2021-22 में गोलमाल किया।
प्रतिभा किरण योजना में भी घोटाले की हो रही जांच
गांव की बेटी और प्रतिभा किरण योजना में 1 करोड़ 62 लाख 5 हजार का घोटाले की जांच के दौरान सहायक आयुक्त आदिवासी विकास और पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कार्यालय द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति में भी संदिग्ध भुगतान होना पकड़ा था। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने 23 दिसंबर को जांच करने ट्रेजरी अफसर अरुण वर्मा के नेतृत्व में टीम को जांच का जिम्मा सौंपा। जांच टीम ने सहायक आयुक्त कार्यालय और पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कार्यालय में जांच की।
^ शुरुआती जांच में 65 खाते संदिग्ध मिले हैं। वर्ष 2019 से 2022 तक गड़बड़ी होने की आशंका है। जांच चल रही है। एक-दो दिन में स्पष्ट हो जाएगा कि यहां कितने का घोटाला हुआ है।’ – अरुण वर्मा, ट्रेजरी अधिकारी