बोले बेरोजगार- कितना इंतजार ?

विभिन्न परीक्षाओं के 21 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों का रिजल्ट अटका तो 9073 पटवारियों की भी नहीं हो पा रही नियुक्ति

भोपाल. प्रदेश के बेरोजगारों के लिए अब हर एक दिन भारी पड़ने लगा है। 2023 विधानसभा चुनाव का साल होने के कारण युवाओं को उम्मीद थी कि सरकार परीक्षा परिणामों को समय से जारी कर देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मप्र कर्मचारी चयन मंडल के माध्यम से आठ परीक्षाओं के 21 हजार पदों पर हुई परीक्षा के परिणाम अभी तक अटके हुए हैं।

प्रदेश में कई सालों के बाद पटवारी की परीक्षा आयोजित हुई। लेकिन उसमें कुछ सेंटरों में धांधली होने के बाद सरकार ने पूरी नियुक्ति पर ही रोक लगा दी। बीते साल जुलाई से लगी रोक पर परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी इंतजार कर रहे हैं कि आखिर कब नियुक्ति मिलेगी। क्योंकि सरकार इस मसले पर कमेटी गठित कर चुकी है। हालांकि अंतिम रिपोर्ट अभी तक नहीं आ पाई है। इस वजह से परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी अभी भी बेरोजगारों की कतार में लगे हुए हैं।

परीक्षा पद वन रक्षक 1772

जेल प्रहरी 200

उप जेल अधीक्षक 33 ग्रुप 5 4852 ग्रुप 4 3047 ग्रुप 1-2, सब ग्रुप 1-2 1978 संविदा वर्ग 1 8720 पुलिस कांस्टेबल 7090

नई सरकार से उम्मीद

मैंने बीते साल मई में वनरक्षक भर्ती की परीक्षा दी थी। स्क्रीन स्कोर 81 नंबर था। अब सात महीने बाद भी रिजल्ट का इंतजार कर रहा हूं। नई सरकार से उम्मीद है कि जल्द से जल्द परिणाम जारी करेगी।

अभ्यर्थी, वनरक्षक परीक्षा

ओवरऐज हो रहे युवा

अगस्त में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दी थी। स्क्रीन मार्क्स 80 नंबर है। पांच महीने से रिजल्ट का इंतजार है। ऐसे रिजल्ट जारी होने में देरी से कई युवा ओवरऐज हो रहे हैं। सरकार से उम्मीद करते हैं कि जल्द से जल्द परिणाम जारी किया जाए। कर्मचारी चयन मंडल की परीक्षाओं का कैलेंडर भी जारी किया जाए।

अभ्यर्थी, पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *