बिल क्लिंटन को पसंद थीं युवा लड़कियां …. कुख्यात यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन मामले से जुड़े 5 बड़े खुलासे

बिल क्लिंटन को पसंद थीं युवा लड़कियां… कुख्यात यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन मामले से जुड़े 5 बड़े खुलासे

Jeffrey Epstein: कुख्यात यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन से जुड़े दस्तावेजों ने तहलका मचा दिया है. अमेरिका की एक कोर्ट ने गुरुवार को जेफरी से जुड़े मामले की सुनवाई करते हुए कुछ दस्तावेज सार्वजनिक किए. अब समझते हैं कि दस्तावेजों और अब तक सामने आईं खबरों में कौन-कौन से खुलासे हुए.

बिल क्लिंटन को पसंद थीं युवा लड़कियां... कुख्यात यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन मामले से जुड़े 5 बड़े खुलासे

कुख्यात यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन.

कुख्यात यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन से जुड़े दस्तावेजों ने तहलका मचा दिया है. अमेरिका की एक कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए कुछ दस्तावेज सार्वजनिक किए. दस्तावेजों में कई नामी लोगों के नाम सामने आए. इसमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, माइकल जैक्शन और ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू समेत कई नाम शामिल हैं. इस मामले का फैसला 2019 में आने से पहले ही जेफरी ने जेल में ही फांसी लगाकर हत्या कर दी थी लेकिन इस पूरे मामले की कहानी में कई दिलचस्त बातें सामने आई हैं.

40 दस्तावेजों में 170 लोगों के नाम

एपस्टीन की हत्या के बाद मैक्सवेल के खिलाफ चल रहे मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 40 दस्तावेज सार्वजनिक किए. जिसमें 170 लोगों के नाम शामिल हैं. इनमें मशहूर वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, ब्रिटेन के किंग चार्ल्स के भाई एंड्रयू जैसे कई नाम शामिल हैं. अब समझते हैं कि दस्तावेजों और अब तक सामने आईं खबरों में कौन-कौन से खुलासे हुए.

5 बड़े खुलासे

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति क्लिंटन को कम उम्र की लड़कियां पसंद: सीएनएन की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जारी हुए दस्तावेजों में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन का नाम 50 से ज्यादा बार दर्ज है. 2016 में पीड़िता जोहाना सोजबर्ग ने दावा किया था कि बिल क्लिंटन ने एपस्टीन के प्राइवेट प्लेन में सफर किया था. एपस्टीन ने मुझसे कहा था कि क्लिंटन को युवा लड़कियां ज्यादा पसंद हैं.

स्टीफन हॉकिंग के साथ बनाए सम्बंध: अमेरिकी मीडिया फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट में पीड़ित वर्जिनिया गिफ्रे ने दावा किया था कि उसने वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग के साथ सम्बंध बनाए थे और ऐसा करने के लिए एपस्टीन ने उसे मजबूर किया था. हालिया दस्तावेजों में कहा गया है कि एपस्टीन ने अपनी प्रेमिका मैक्सवेल को एक ईमेल भेजा था, जिसमें साफतौर पर लिखा था कि गिफ्रे की गवाही को गलत साबित करने के लिए दोस्तों और परिवारवारों को ईनाम दे दो.

ट्रम्प के क्लब में काम करने वाली गिफ्रे से जबदस्ती बनाए जाते थे सम्बंध: ग्रिफे का कनेक्शन पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से भी रहा है. वह ट्रंप के क्लब में बने लॉकर रूम में काम करती थीं. गिफ्रे ने 2019 में कोर्ट में गवाही देते हुए कहा था कि वहां पर एपस्टीन जबरदस्ती मेरे साथ सम्बंध बनाता था और एक घंटे के 700-800 रुपए मिलते थे.

‘प्रिंस ने मुझे गोद में बैठने को कहा’: दस्तावेजों के मुताबिक, पीड़िता जोहाना सोजबर्ग का कहना है कि साल 2001 में वो मैनहटन में एपस्टीन के घर पर किंग चार्ल्स के भाई प्रिंस एंड्रयू से मिली. उन्होंने मुझे गलत तरीके से छुआ और अपनी गोद में बैठने को कहा. तब मेरी उम्र मात्र 17 साल थी. प्रिंस ने मेरे साथ सम्बंध बनाए. इसी आरोप के कारण ही किंग चार्ल्स ने प्रिंस एंड्रयू को रॉयल फैमिली से बेदखल किया था.

नामी लोगों को मसाज देने का खुलासा: सनसनी खुलासा करने वाले दस्तावेजों में किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्शन और जादूगर डेविड कॉपरफील्ड का भी जिक्र किया गया है. दस्तावेजों में कहा गया है कि पीड़िता जोहाना सोजबर्ग ने कोर्ट में गवाही देते हुए बताया था कि मैक्सवेल ने बहलाकर उसे एपस्टीन के घर भेजा. यहां पर कई लोगों को सेक्शुअल मसाज देने के लिए कहा गया. लेकिन मैंने माइकल जैक्सन को मसाज नहीं दिया था.

……………………………

आइलैंड और अरबों का मालिक… यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन ने ऐसे कमाई अकूत दौलत
अमेरिका के कुख्यात यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन के कारनामों और उसकी काली कमाई की कहानी जानकर आज दुनिया हैरान है. गुरुवार को न्यूयॉर्क कोर्ट ने जेफ्री एपस्टीन के उन कारनामों के दस्तावेज जगजाहिर कर दिये. इन दस्तावेजों के माध्यम से कई ऐसे नाम सामने आए हैं, जिसके चलते अमेरिका ही नहीं बल्कि पूरे यूरोप में बवंडर मचा है.
आइलैंड और अरबों का मालिक... यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन ने ऐसे कमाई अकूत दौलत
फॉलो करें:

 | Updated on: Jan 05, 2024 | 11:18 AM

जेफ्री एपस्टीन एक ऐसा नाम, जिसकी कहानियों ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है. न्यूयॉर्क कोर्ट की ओर से गुरुवार को जब इस दिवंगत अरबपति के मामलों के दस्तावेज सामने आए तो इस शख्स के कारनामे बेपर्दा हो गये. इन दस्तावेजों ने ना केवल उन चेहरों को उजागर किया जो राजनीति, बिजनेस और साइंस के क्षेत्र में नाम कमा चुके हैं बल्कि इससे ये भी पता चला कि जेफ्री एपस्टीन आर्थिक तौर पर इतना शक्तिशाली आखिर कैसे बना और किस प्रकार इसने अकूत दौलत हासिल कर ली.

जेफ्री एपस्टीन की कुल संपत्ति

जेफ्री एपस्टीन का कारोबार मूल रूप से फायनेंस का था. साल 2019 के अगस्त में उसे मैनहट्टन जेल की कोठरी में मृत पाया गया था. तब उसकी उम्र 66 साल थी. उस पर यौन तस्करी के आरोपों से जुड़े मुकदमे चल रहे थे. कोर्ट के दस्तावेजों में बताया गया है कि उस वक्त उसकी कुल संपत्ति करीब 560 मिलियन डॉलर थी. एपस्टीन की संपत्तियों में कई भव्य हवेलियां शामिल थीं.

एपस्टीन के पास मैनहट्टन के अपर ईस्ट साइड पर 50 मिलियन डॉलर से अधिक कीमत का एक आलीशान टाउन हाउस था. उनके पास पाम बीच, फ्लोरिडा में एक हवेली भी थी, जिसकी कीमत करीब 12 मिलियन डॉलर थी. न्यू मैक्सिको में 17 मिलियन डॉलर का लैंड, और पेरिस में एक अपार्टमेंट जिसकी कीमत करीब 8.6 मिलियन डॉलर है.

इतना ही नहीं, कैरेबियाई द्वीप में उसके दो पर्सनल आइलैंड भी थे- ग्रेट सेंट जेम्स और लिटिल सेंट जेम्स, जिसकी कीमत उसकी मौत के बाद 86 मिलियन डॉलर आंकी गई. इसके अलावा एपस्टीन के पास एक निजी जेट भी था.

कैसी थी एपस्टीन की लाइफ स्टाइल

उसकी लाइफ स्टाइल के कई किस्से हैं. जेफ्री एपस्टीन ने 20 साल की उम्र में सन् 1974 में न्यूयॉर्क के सबसे प्रतिष्ठित प्री स्कूलों में से एक द डाल्टन स्कूल में गणित पढ़ाना शुरू किया और 1976 में छोड़ दिया. बताया जाता है कि उसकी खराब परफॉर्मेंस के चलते उसे बर्खास्त कर दिया था.

इसके बाद उसे बैंक में नौकरी मिली. हालांकि साल 2008 में एक दुर्घटना के बाद वह बैंक ध्वस्त हो गया. लेकिन इसके बाद उसे मनचाहा कारोबार मिल गया. वह एप्सटीन एल ब्रांड्स के संस्थापक और सीईओ लेस वेक्सनर और अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट के चेयरमैन लियोन ब्लैक जैसे कई अरबपतियों का मनी मैनेजर बन गया. फायनेंस के कारोबार में उसे जबरदस्त कमाई हुई. वह धीरे-धीरे घिनौने अपराधों में भी शामिल हो गया.

जेफ्री एपस्टीन पर आरोप

जेफ्री एपस्टीन पर दर्जनों कमसिन लड़कियों के साथ यौन दुर्व्यवहार करने का आरोप था. उस पर उन लड़कियों का राजनीतिक रूप से इस्तेमाल करने का भी गंभीर आरोप था. कई लड़कियों ने उसके खिलाफ बयान दिये. उन लड़कियों को कई पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपतियों और सॉफ्टवेयर के दिग्गजों तक भेजा गया. इससे वह काला धन कमाता था और अरबों की संपत्ति का मालिक बन बैठा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *