ग्वालियर : यह प्रवेश नहीं गुंडा शुल्क है…! 10 गुना की वसूली ?
Eentry Fee In Gwalior: यह प्रवेश नहीं गुंडा शुल्क है…रसीद में फर्जीवाड़ा, 10 गुना की वसूली
Eentry Fee In Gwalior: गर आप ट्रक, डंपर, लोडिंग वाहन या ट्रैक्टर चलाते हैं तो आपको शहर की सीमा में प्रवेश करने से पहले कथित गुंडा टैक्स देना होगा। बिलकुल सही सुना, गुंडा टैक्स।
- नाकों पर उगाही, हर दिन शहर के नाकों पर निगम सीमा में प्रवेश के नाम पर लाखों की उगाही
- प्रवेश शुल्क वसूलने वाले लठैत मारपीट तक के लिए हो जाते हैं आमादा
गुंडा शुल्क…ये हैं सबूत, जो बता रहे हैं अवैध उगाही का खेल
- -वाहन चालक एमपी09 जेडएफ 3270 के चालक ने बताया कि उसके वाहन में भूसा भरा हुआ था। उसके वाहन को रोका गया और 300 रुपये लिए गए। पर्ची मांगी तो पर्ची देने वाले ने जहां साठ रुपये लिखा हुआ वहां पेन से काटते हुए 300 रुपये लिख दिया, फिर इसे थमा दिया, उससे सिथौली पर रुपये लिए गए।
- – लोडिंग वाहन चालक अंगद ने बताया कि वह भूसा लेकर आ रहा था, उससे 160 रुपये लिए गए और रसीद भी नहीं दी गई। जब रसीद मांगी तो धमकाने लगे। हर बार यही होता है, कई बार शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती।
- – वाहन चालक सुरेश ने बताया कि पुलिस सामने खड़ी रहती है, इसके बाद भी निर्धारित प्रवेश शुल्क से ज्यादा रुपये यह लोग वसूलते हैं फिर भी कोई कार्रवाई नहीं होती। शीतला चौराहे के पास अवैध नाका लगाया जा रहा है।
- – एक ट्रक चालक से 460 रुपये वसूले गए। रसीद पर गाड़ी का नंबर भी नहीं डाला। न ही रसीद पर कोई सील ही थी।
जानिए…जिम्मेदार क्यों मौन
नगर निगम: नगर निगम को ठेकेदार द्वारा एकमुश्त पैसा दिया जाता है, इसके एवज में रसीद कट्टे दिए जाते हैं, फिर नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी यह तक नहीं जांचते कितने रुपये लिए जा रहे हैं। नगर निगम ठेकेदार से शुल्क लेकर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर लेता है।
पुलिस: वाहन चालकों के मुताबिक जहां भी इस तरह के नाके लगते हैं, वहां बीट प्रभारी से लेकर अन्य पुलिसकर्मियों की कहीं न कहीं साठगांठ रहती है, इसलिए इनपर कोई कार्रवाई नहीं होती।
कर्मचारियों की जानकारी नहीं न ही चरित्र सत्यापन, गुंडे कर रहे वसूली
पड़ताल में यह भी सामने आया कि जो कर्मचारी ठेकेदार ने लगवा रखे हैं, उनका न तो चरित्र सत्यापन कराया न ही उनकी सूची ही निगम व पुलिस को दी गई है। यहां गुंडे वसूली कर रहे हैं, जो वाहन चालकों से मारपीट में भी पीछे नहीं हटते। यह भी सामने आया है- फर्जी रसीदें भी इन लोगों के पास हैं।
यहां नाकों पर रोज लाखों की अवैध उगाही
-
- थाना- प्वाइंट
-
- झांसी रोड- सिथौली
-
- झांसी रोड- विक्की फैक्ट्री
-
- कंपू- शीतला चौराहा
-
- मुरार- बड़ागांव पुल के पास
-
- महाराजपुरा- लक्ष्मणगढ़ पुल के पास
जल्द ही इसका औचक निरीक्षण करवाएंगे, इसके अलावा वाहन चालकों को भी सार्वजनिक रूप से बताया जाएगा कि कितना शुल्क निर्धारित है, शिकायत के लिए नंबर जारी किया जाएगा।
आयुक्त, नगर निगम