ग्वालियर । अटैचमेंट के नाम पर अलग-अलग विभागों व कार्यालयों में आराम कर रहे शिक्षकों को अब अपने मूल विभाग स्कूल शिक्षा में जाना होगा। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सोमवार को अटैच सभी शिक्षकों को अपने मूल विभाग में जाने के आदेश जारी कर दिए। सभी को दो दिन में अपने मूल स्थान पर उपस्थित होकर रिपोर्ट देना होगी। ऐसे शिक्षकों की संख्या 50 से ज्यादा निकल सकती है।

वहीं डीईओ अजय कटियार इस मामले में शिक्षकों की संख्या नहीं बता सके। पहले चरण में निर्वाचन शाखा से अलग लगे विभागों के शिक्षकों को रिलीव किया जाएगा और इसके बाद कार्य का परीक्षण भी होगा। यहां यह बता दें कि कुछ समय पहले ही कार्यालयों में अटैच आरआइ और पटवारी कलेक्टर ने रिलीव किए थे। अब शिक्षा विभाग में अटैचमेंट को खत्म किया जा रहा है। कई शिक्षक ऐसे हैं जो लंबे समय से दूसरे विभागों अटैचमेंट के नाम पर आराम कर रहे हैं। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि अटैचमेंट सीमित समय तक होता है और विशेष कार्य के लिए होना चाहिए लेकिन यह पता चला है कई बिना किसी कारण के अटैचमेंट कराए हुए हैं।