भिंड में ओवरलोड डंपर पकड़े ?
भिंड में ओवरलोड डंपर पकड़े …
माइनिंग की चेकिंग की सूचना पर रेत-गिट्टी माफियाओं मची हड़कंप
भिंड में अवैध रेत व गिट्टी का परिवहन पर रोक लगाने के लिए माइनिंग टीम सक्रिय है। भिंड में माइनिंग अफसर ने चेकिंग अभियान चलाया। इस पर रेत-गिटटी माफियाओं में हड़कंप मच गया। उन्होंने डंपर व ट्रकों मेन रोड़ से हटाकर छिपाकर खड़े करवा दिए।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में इन दिनों अवैध उत्खनन एवं ओवर लोड वाहनों पर माइनिंग विभाग के द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को माइनिंग विभाग की टीम ने गोहद में ओवरलोड गिट्टी से भरे दो डंपर जब्त कर उन्हें गोहद थाना परिसर में रखवा दिया।
जिला माइनिंग अधिकारी दिनेश डुडवे ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली कि गोहद में ओवरलोड गिट्टी से भरे वाहन सड़कों पर दौड़ लगा रहे हैं। इसके बाद सोमवार की दोपहर के समय पाली डिरमन के पास चेकिंग प्वाइंट लगाया गया। चेकिंग प्वाइंट पर गिट्टी से भरे दो डंपर को रोका गया। दोनों ही डंपर में ओवरलोड गिट्टी भरी हुई थी। इसके बाद दोनों डंपर को गोहद थाना परिसर में रखवा दिया गया। वहीं आगे की कार्रवाई की जा रही है।