ग्वालियर : 1300 इमारतों की एनओसी अभी नगर निगम के पास लंबित ?
1300 इमारतों की एनओसी अभी नगर निगम के पास लंबित …
एक साल में 1400 बहुमंजिला इमारतों के मालिकों को नोटिस, फायर सिस्टम का अफसरों को पता नहीं
नगर निगम अफसरों का कहना है कि फायर सिस्टम लगाने के लिए एक साल के दौरान 1400 बहुमंजिला इमारतों में रहने वाले लोग और बिल्डर को नोटिस जारी कर चुके हैं। लेकिन अब तक कितना बिल्डिंग में फायर सिस्टम नोटिस देने के बाद लगे हैं। इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।
नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 1700 रेजीडेंशियल व कॉमर्शियल बिल्डिंग को फायर विभाग द्वारा जांच के बाद एनओसी जारी की जा चुकी है। जबकि 1300 इमारतों की एनओसी अभी नगर निगम के पास लंबित है।
आग लगने के बाद भी फायर हाइड्रेंट सिस्टम सक्रिय नहीं, जांच हुई नहीं
दरअसल, बीते राेज जीवाजीगंज स्थिति शिव रेजीडेंसी के चौथे माले में आग लग गई थी। इसके बाद भास्कर के रिपोर्टर ने शहर की कुछ बहुमंजिला इमारतों में जाकर हकीकत जानी तो यह खुलासा हुआ कि जहां फायर हाइड्रेंट सिस्टम लगे भी हैं वे सक्रिय हैं इसकी जांच लंबे समय से नहीं की गई।
मल्टियों में फायर सिस्टम लगे हैं या नहीं इसका सत्यापन करवाएंगे
बहु मंजिला इमारतों में फायर सिस्टम लगाने को लेकर पिछले एक साल में 1400 बिल्डर व सोसायटी को नोटिस जारी कर चुके हैं। अब इंजीनियरों के माध्यम से सत्यापन करवाएंगे कि अब तक कितनी मल्टियों में फायर सिस्टम लगवाए जा चुके हैं। जिन्होंने अब तक नहीं लगवाए होंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी।
डिप्टी कमिश्नर, नगर निगम ..