शिक्षा नीति में है पर्चा लीक का समाधान, भ्रष्ट प्रवृत्तियां व्यवस्था की साख को दीमक की तरह कर रही नष्ट
भारत को अपने युवाओं पर गर्व है। सारा विश्व उनकी सृजनात्मकता बुद्धिमत्ता और प्रतिभा का लोहा मानता है। देश की तकनीकी शिक्षा प्रबंधन शिक्षा संचार तकनीकी तथा वैज्ञानिक शोध के संस्थान अनेक देशों के लिए ईर्ष्या के कारण बने हैं। यह सब भारत के भविष्यद्रष्टा नेतृत्व के कारण ही संभव हो सका है। हालांकि कुछ ऐसे भी मुद्दे हैं जो देश के लिए अत्यंत चिंताजनक स्थिति निर्मित कर रहे हैं।