मुरैना : CS कंस्ट्रक्शन कंपनी की रेत पर वन विभाग का एक्शन ..वैधानिक कार्रवाई नहीं की

CS कंस्ट्रक्शन कंपनी की रेत पर वन विभाग का एक्शन
JCB चलाकर रेत के ढेर नष्ट किए; वैधानिक कार्रवाई नहीं की
मुरैना

मुरैना के सबलगढ़ क्षेत्र के बदरेटा गांव में CS कंस्ट्रक्शन कंपनी फ्लाई ऐश ब्रिक्स (एक प्रकार की ईंट) बना रही है। इस ईंट को बनाने में चंबल नदी की रेत का अवैध इस्तेमाल हो रहा है। वन विभाग की देवी गेम रेंज की टीम ने छापा मारकर 70 ट्रॉली रेत नष्ट की है। रेत के ढेरों को JCB से समतल कर दिया गया। लेकिन, कंपनी के खिलाफ POR काट कर वैधानिक कार्यवाही नहीं किया जाना बताया जा रहा है। यह कार्रवाई शुक्रवार को हुई।

मुरैना जिले में चंबल नदी की रेत का धड़ल्ले से अवैध उपयोग किया जा रहा है। इसके उपयोग के कारण ही इसकी अवैध खनन एवं परिवहन पर रोक नहीं लग पा रही है। यहां तक कि शासकीय परियोजनाओं में भी ठेकेदार कंपनियां चंबल की रेत का अवैध उपयोग करने में पीछे नहीं हैं। जिले के अंदर गांवों में जगह-जगह चंबल के अवैध रेत के भंडारण देखे जा सकते हैं।

गांव के गांव चंबल की अवैध रेत के खनन, परिवहन तथा भंडारण में सलिप्त हैं। इसका ताजा उदाहरण बीते दिन देखा गया जब वन विभाग के देवरी गेम रेंज के अधिकारी सबलगढ़ क्षेत्र के बदरेटा गांव में पहुंचे। वहां जाकर उन्होंने देखा कि CS कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा वहां पर फ्लाई ऐश ब्रिक्स (एक प्रकार की ईट) बनाई जा रही है, जिसमें चंबल नदी के अवैध रेत का उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है। वन विभाग की टीम ने वहां लगभग 70 ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध रेत को डंप हुए पाया। यह रेत कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रांगण में ही रखा हुआ था तथा उसका उपयोग ईट बनाने में किया जा रहा था।

CS कंस्ट्रक्शन द्वारा बनाई जा रही ईट
CS कंस्ट्रक्शन द्वारा बनाई जा रही ईट

विनष्टीकरण की कार्रवाई करके लौट आई टीम

वन विभाग की देवरी गेम रेंज की टीम ने वहां पर मौजूद लगभग 70 ट्रैक्टर ट्रॉली चंबल के अवैध रेट का विनष्टीकरण किया। विनष्टीकरण JCB की मदद से किया गया। उसके बाद गेम रेंज की टीम के सदस्य CS कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ POR काटे बिना जो कि एक वैधानिक कार्रवाई होती है, उसको किए बिना वापस लौट आए।

कहते हैं अधिकारी

हमारी टीम ने CS कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा उपयोग किए जाने वाले रेत का विनष्टीकरण किया है। उसका POR काटे जाने की जानकारी नहीं है।

भूरा गायकवाड़, SDO, देवरी गेम रेंज,वन विभाग, मुरैना

C S कंस्ट्रक्शन कंपनी
C S कंस्ट्रक्शन कंपनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *