सरकार चुनने की बारी, कितने फर्स्ट टाइम वोटर्स की रहेगी भागीदारी?
सरकार चुनने की बारी, कितने फर्स्ट टाइम वोटर्स की रहेगी भागीदारी? एक नजर में पूरी डिटेल
Lok Sabha Election 2024 Schedule: लोकसभा चुनाव 2024 में पहली बार वोट डालने जा रहे मतदाताओं में मतदान को लेकर खासी उत्सुकता है. तमाम राजनीतिक दल इनका ध्यान खींचने की कोशिश कर रहे हैं.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही मतदाताओं के लिए लोकतंत्र के त्योहार में उनकी भागीदारी और जिम्मेदारी निभाने का मौका एक बार फिर आ गया है.
पहली बार वोट डालने जा रहे मतदाताओं के पास भी देश का भविष्य तय करने में भूमिका निभाने का मौका है. इन मतदाताओं की तादाद अच्छी-खासी है और देश को भी इनके विजन को लेकर काफी उम्मीदें हैं. सभी राजनीतिक दल फर्स्ट टाइम वोटर्स का ध्यान खींचने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं.
पहली बार मतदान करने जा रहे मतदाताओं की संख्या कितनी?
चुनाव आयोग के मुताबिक लोकसभा चुनाव 2024 में पहली बार मतदान करने जा रहे मतदाताओं की संख्या 1.82 करोड़ है. बता दें कि चुनाव आयोग ने शनिवार (16 मार्च) को लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा की. साथ ही आम चुनाव के संबंध में पूरे विवरण की जानकारी भी.
लोकसभा चुनाव 2024 का कार्यक्रम
चुनाव आयोग की ओर से जानकारी दी गई की इस बार कुल 97 करोड़ वोटर हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक 55 लाख ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा.
चुनाव आयोग ने मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सहूलियत का भी खयाल रखे जाने की बात कही है ताकि निर्वाचन प्रक्रिया में सभी वोटर्स की पूरी सहभागिता सुनिश्चित हो. महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं का खास खयाल रखा जाएगा. दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप, व्हील चेयर, वाहन सुविधा आदि की व्यवस्था की जाएगी. इन मतादाओं के लिए पोलिंग बूथ पर वॉलिटियर्स भी मौजूद रहेंगे.
2019 में सात चरणों में हुआ था मतदान
लोकसभा चुनाव की तारीखों का इंतजार तमाम पार्टियों के अलावा देश की जनता को भी था. मौजूदा 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 तक है. 2019 में 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न हुआ था. 2019 में 23 मई को मतगणना शुरू हुई थी.