गौतमबुद्धनगर में 705 गांवों के 16 लाख मतदाता होंगे निर्णायक

गौतमबुद्धनगर में 705 गांवों के 16 लाख मतदाता होंगे निर्णायक:चुनावों में शहरी के मुकाबले ग्रामीण रहे आगे; 2.58 मतदाता नए जुड़े

लोकसभा चुनावों में इस बार ग्रामीण मतदाता निर्णायक की भूमिका में रहेंगे। यही वजह है कि इस बार प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशी भी ग्रामीण क्षेत्र के मतदाता को रिझाने का प्रयास कर रहे है। भाजपा, सपा-कांग्रेस और बसपा तीनों प्रत्याशी ही जेवर, दादरी, खुर्जा और सिकंदराबाद के गांवों में एक दूसरे के वोटर में सेंध लगाने का प्रयास कर रहे है। अब देखना है कि मतदाता किस तरफ जाएंगे।

गौतमबुद्धनगर लोकसभा में करीब 26 लाख मतदाता है। जिसमें से करीब 16 लाख मतदाता ग्रामीण क्षेत्र से आते है। विगत तीन लोकसभा चुनावों में मतदान के आंकड़े भी यही बयां कर रहे है। गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट में पांच विधानसभा आती है। इसमें तीन विधानसभा नोएडा, दादरी, जेवर गौतमबुद्धनगर जिले से है, जबकि खुर्जा व सिकंदराबाद विधानसभा बुलंदशहर जिले से आती है।

गौतमबुद्ध नगर का प्रवेश द्वार
गौतमबुद्ध नगर का प्रवेश द्वार

ऐसे में दोनों जिलों की पांचों विधानसभा को मिलाकर कुल 705 गांव है, ऐसे में ग्रामीण आबादी ही चुनावी मतदान में अहम भूमिका निभाने वाली है। इस बार लोकसभा में करीब 2.58 मतदाता नए जुड़े है। जो इस भूमिका का और अधिक मजबूती देने जा रहे है। ऐसे में शहरी मतदाता से अधिक ग्रामीण मतदाता की भूमिका अहम मानी जा रही है। बता दे गौतमबुद्ध नगर में 2019 में शहर में कुल 54 % मतदाता ने वोट दिया वहीं गांव में इसका प्रतिशत 64 रहा।

दादरी और जेवर के वोटर सबसे ज्यादा जागरूक
साल 2019 में लोकसभा सीट पर हुए मतदान में सबसे अधिक दादरी व जेवर के गांव की भूमिका अहम रही। गौतमबुद्धनगर जिले में सर्वाधिक गांव 346, जिसमें से दादरी विधानसभा में सर्वाधिक 152 व जेवर में 93 गांव है। नोएडा में सिर्फ 81 गांव है, जिसमें से मूल आबादी वाले गांव की संख्या सिर्फ 68 ही है। ऐसे में दादरी के ग्रामीण क्षेत्र में मतदान 64.6 प्रतिशत और जेवर के ग्रामीण क्षेत्र का मतदान प्रतिशत 68.4 प्रतिशत रहा।

गौतमबुद्ध नगर की विधानसभा सीट दादरी।
गौतमबुद्ध नगर की विधानसभा सीट दादरी।

गौतमबुद्धनगर लोकसभा में विधानसभा वार मतदाता

विधान सभा कुल मतदाता गांव की संख्या
नोएडा 759417 81
दादरी 704502 152
जेवर 367046 93
सिकंदराबाद 397500 179
खुर्जा 351574 200

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *