ब्रिटेन चुनाव: लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बन ने उठाया था कश्मीर का मुद्दा, जनता ने नकारा

लंदन: दुनिया में इंडिया का बोलबाला हो रहा है क्योंकि ब्रिटेन के चुनाव में जीतने वाले बोरिस जॉनसनने कश्मीर के मुद्दे पर भारत का साथ दिया था और उनकी जबरदस्त जीत हुई है. भारतवंशियों की जीत का भी नया रिकॉर्ड बना है. सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी ने आम चुनाव में स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को जहां जनादेश मिला है, वहीं विपक्षी लेबर पार्टी के लिए 1935 के बाद से यह सबसे खराब चुनाव परिणाम है. कंजर्वेटिव ने हाउस ऑफ कॉमन्स में कुल 334 सीटों पर जीत दर्ज कर दक्षिणपंथी पार्टी ने लेबर उम्मीदवारों के पारंपरिक गढ़ में सेंध लगा दी.

कंजर्वेटिव पार्टी के बोरिस जॉनसन ने 370 पर भारत के रुख का समर्थन किया था और कहा था कि जम्मू-कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मुद्दा है जबकि जेरेमी कॉर्बिन ने कश्मीर पर भारत के 370 हटाए जाने के फैसले पर भारत सरकार के विरोध में प्रस्ताव पारित किया था.  साथ ही कश्मीर में तनाव घटाने और भय-हिंसा को रोकने की नसीहत दी थी. कॉर्बिन ने कहा था कि भारत सरकार को कश्मीर के लोगों को खुद का फैसला करने देना चाहिए.

नतीजों से निराश लेबर नेता जेरेमी कॉर्बिन ने एलान किया कि वह भविष्य में आम चुनाव में पार्टी का नेतृत्व नहीं करेंगे. लेबर पार्टी महज 201 सीटों पर सिमट गई है. इसके पहले 1935 में पार्टी ने सबसे खराब प्रदर्शन करते हुए सबसे कम सीटें सिर्फ 154 सीटें जीती थी. वहीं, 1983 में भी खराब प्रदर्शन करते हुए लेबर पार्टी ने 209 सीटें जीती थीं.

ये नया जनादेश मौजूदा प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की अगुवाई में हासिल किया है तो एक बार फिर वो ब्रिटेन के पीएम बनेंगे और यूरोप से अलग करने वाली ब्रेग्जिट डील लागू करा सकेंगे. बोरिस जॉनसन को हिंदू और भारतीयों का समर्थक माना जाता है. ऐसा लगता है कि उन्हें भारतीयों का बड़े पैमाने पर चुनाव में समर्थन मिला. वैसे वो खुद को कई बार भारत का दामाद भी बता चुके हैं. उनके चुनाव प्रचार में इस बार हिंदी गाने भी खूब बजाए गए थे. प्रधानमंत्री मोदी ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने के लिए बोरिस जॉनसन को  बधाई दी है. इस बार के आम चुनाव में भारतीय मूल के 15 उम्मीदवार सांसद बने हैं.

इनमें प्रीति पटेल, ऋषि सुनक, प्रीति कौर गिल,तनमनजीत सिंह, वीरेंद्र शर्मा और वेलेरी वैज़ शामिल हैं. ब्रिटेन की पूर्व गृह मंत्री प्रीति पटेल ने भी विटहेम से आसान जीत हासिल की है. इस बार भी वह जॉनसन की टॉप टीम का हिस्सा रहेंगी. इसके अलावा पूर्व मंत्री आलोक शर्मा ने भी रीडिंग वेस्ट सीट से जीत हासिल की है. नॉर्थ वेस्ट कैंब्रिजशर सीट से शैलेश वारा ने भी जीत हासिल किया है. गोवा मूल की सुएला ब्रेवरमैन ने फेयरहम सीट से जीत हासिल की है. पिछली बार जीत हासिल कर ब्रिटेन की पहली महिला सिख सांसद बनने का गौरव हासिल करने वाली प्रीत कौर गिल ने इस बार भी जीत हासिल की है. गोवा मूल की कोर्टिन्हो ने जीत के बाद कहा कि यह वक्त ब्रेग्जिट को अंजाम तक पहुंचाने का है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *