कमल नाथ सरकार में सिंध की कोख को छलनी करता रेत माफिया । जिला प्रशासन मोन..
ग्वालियर। भिंड जिले में अवैध उत्खनन को रोकने में जिलाधीश एव पुलिस अधीक्षक पूर्णता से फेल हो चुके है । पुलिस प्रशासन की अनदेखी के कारण अवैध उत्खनन जोरों से संचालित हो रहा हे । लहार अमायन भरौली उमरी नयागांव रौन में लिफ्टरो द्वारा गहरे गड्डे किए जा रहे हे । ओर जिला प्रशासन कार्यवाही करने मे नाकाम सवित हुआ हे । सिंध नदी के हालातो पर नजर डाली जाये तो दिन रात अवैध उत्खनन होता दिख जाएगा ।
जिम्मेदार अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में अवैध उत्खनन होता है दोषी किसे कहा जाएगा
जिला प्रशासन के हालात को देखा जाय तो आत्यधिक खराब होते नजर आ रहे हे । सरकार को हर रोज लाखो करोड़ो का राजस्व चोरी किया जा रहा है …. अगर बात कार्यवाही की जाय तो डीएम एसपी का रुख कुछ खास नजर नही आता जिसके चलते जिले मे रेत माफिया सक्रिय बना हुआ हे ।
अवैध उत्खनन के लिए ट्रको द्वारा से अवैध रेत उत्खनन ओवर लोड परिवहन किया जा रहा है । एमपी बॉर्डर फूप थाना से गुजर कर उत्तर प्रदेश की सीमा मे प्रवेश होता हे ।
जिम्मेदार थाना प्रभारियों पर कार्यवाही करने में बचते नजर आ रहे है अधिकारी गण…
अब देखना होगा विभागीय कार्य के प्रति लापरवाह थाना प्रभारी लहार , अमायन , भरौली , उमरी , रौन , नयागांव , फूप पर आई जी एव एसपी क्या कोई कदम उठाएंगे