जहरीली शराबकांड से पहले बातचीत का AUDIO

सप्लायर ने फोन कर कहा- शराब फेंक दो, ऊपर से खबर है कि माल हल्का है; तब तक 5 लोगों की हालत बिगड़ चुकी थी

मध्यप्रदेश में जहरीली शराब से मौतों के बढ़ते आंकड़ों के बीच दैनिक भास्कर के हाथ ऑडियो लगे हैं। ऑडियो शराब कारोबारी और शराब पीकर बीमार पड़ने वाले के बीच हुई बातचीत का है। पीड़ित के 2 साथियों की मौत हो चुकी है जबकि वह और उसके 2 दोस्त राजस्थान के अस्पताल में भर्ती हैं। भास्कर को जो ऑडियो मिले हैं, उसमें शराब कारोबारी खुद फोन कर गुजारिश कर रहा है- शराब फेंक दो। ऊपर से खबर मिली है कि माल हलका है। ढाबे वाले ने चोट कर दी…। लेकिन, इस वक्त तक 5 लोग ज्यादा शराब पी चुके थे और उनकी तबियत खराब होना शुरू हो गई थी। बातचीत 25 जुलाई की है।

ढकलगांव (खरगोन) के 17 युवा खाटू श्याम (राजस्थान) के दर्शन के लिए निकले थे। सनावद की दुकान से उन्होंने शराब खरीदी। रास्ते में एक ढाबे पर खाने के दौरान 5 युवाओं ने शराब पी। शराब पीने के बाद तबीयत बिगड़ने से रूपेश रांडवा (25) और नरेंद्र मुकाती (28) की मौत हो गई। ईश्वर, जय, नीलेश को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के सांवरिया सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से रेफर होने के बाद तीनों उदयपुर के जिला अस्पताल में भर्ती हैं। इस यात्रा में शामिल महेश चौधरी ने बताया कि दल में शामिल इन 5 लोगों ने ज्यादा शराब पी ली थी। बाकी जिनकी तबीयत बिगड़ी, उन्होंने थोड़ी-बहुत ही पी।

ऑडियो में यह है…
इस दल में यशवंत भी साथ था। उसने भी शराब पी थी। यशवंत से ही शराब कारोबारी की बात हुई।

शराब कारोबारी: तुमने कितनी शराब पी ली है…
यशवंत: आधी बोतल बची है…
शराब कारोबारी: शराब फेंक दो। मैं तुम्हें रुपए वापस लौटा दूंगा। आते वक्त तुम्हें ठेके से शराब दिलवा दूंगा।

अब दोबारा कॉल यशवंत लगाता है

यशवंत: शराब में दिक्कत क्या है? दोस्त पूछ रहे हैं
शराब कारोबारी: ऊपर से कहा गया है कि माल हलका है। पानी मिला है। बाकी कोई दिक्कत नहीं।

अब तक सभी रतलाम पहुंच चुके थे। हालत बिगड़ चुकी थी। यशवंत फिर कारोबारी को फोन करता है।

यशवंत: मैंने आपसे पूछा था कि कोई दिक्कत तो नहीं है। यहां सभी की हालत खराब हो रही है। चक्कर और उल्टी आ रही है।
शराब कारोबारी: मैं आपको पेमेंट वापस कर दूंगा। ढाबे वाले ने मेरे साथ चोट कर दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *