मैं नरोत्तम मिश्रा का PA हूं, तुझे सस्पेंड कर दूंगा, दोबारा दिखा तो लात मारूंगा
गृहमंत्री के नाम पर धमकी, AUDIO:भोपाल में निगमकर्मी को धमकाते हुए कहा
भोपाल में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का पीए बनकर धमकाने का मामला सामने आया है। नगर निगम के मुख्य स्वच्छता निरीक्षक सुमनधर शर्मा के सोशल मीडिया पर दो ऑडियो सामने आए हैं। इसमें वह निगम के अन्य कर्मचारी को धमकाते हुए कह रहा है कि मैं गृहमंत्री का PA हूं। तू मेरे घर आया कैसे? तुझे सस्पेंड कर दूंगा। दोबारा दिखा तो लात मारूंगा। ऑडियो में शर्मा ने निगम कमिश्नर समेत अन्य अधिकारियों के लिए भी अभद्र टिप्पणी की थी। ऑडियो सामने आने के बाद नगर निगम कमिश्नर वीएस चौधरी कोलसानी ने शर्मा को सस्पेंड कर दिया है।
गोवर्धन परियोजना शाखा में पदस्थ शर्मा के 4.11 और 5.23 मिनट के दो ऑडियो सामने आए हैं। इसमें वह कर्मचारी अमीन अवध मकोरिया से अभद्र व्यवहार और गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है। अमीन की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह कमिश्नर के आदेश पर ऐसे कर्मचारियों के मकानों की जांच करने गए थे, जो खुद के मकान होते हुए भी सरकारी क्वार्टर में रह रहे हैं। इसी बात पर गुस्साए शर्मा ने मकोरिया को धमकाया था। यह ऑडियो करीब एक महीने पुराने बताए जा रहे हैं।
शर्मा ने मकोरिया से दो बार कुल 9.34 मिनट बात की। इस दौरान कई बार धमकियां दी थीं। उसने कहा कि मैं गृहमंत्री का PA हूं। CM का पर्सनल सेक्रेटरी भी रहा हूं। मेरे घर जांच करने आया कैसे? क्या जांच करेगा। तू मेरे घर में आया कैसे। दोबारा दिखा तो तीन लात मारूंगा। कल ही तुझे सस्पेंड करा दूंगा। इस पर अमीन मकोरिया ने कहा कि मुझे कमिश्नर ने 48 मकानों की जांच करने के लिए भेजा था इसलिए आया। ऑडियो में मकोरिया ने कई बार शालीनता से बात करने को कहा, लेकिन शर्मा पूरे समय धमकाता रहा।
राजनीतिक पहुंच, इसलिए जांच में समय
बताते हैं, कर्मचारी सुमन शर्मा की राजनीतिक पहुंच है। वह पूर्व मुख्यमंत्री का पीए रह चुका है, जबकि वर्तमान में भाजपा व कांग्रेस के विधायकों के करीब है। यही कारण है कि निगम अफसरों को भी जांच में समय लगा। कमिश्नर द्वारा निलंबित किए जाने के बावजूद कई अफसर खुलकर कुछ नहीं बता पा रहे हैं।