प्रदेश में 50 लाख वाहन, जिनमें से सिर्फ 13.64 लाख वाहनों में लग पाई हाई सिक्योरिटी नंबर प्ले

प्रदेश में 50 लाख वाहन, जिनमें से सिर्फ 13.64 लाख वाहनों में लग पाई हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, चुनाव के बाद होगी कार्रवाई

प्रदेश में 1 अप्रैल 2019 से पहले रजिस्टर्ड लगभग 50 लाख वाहनों में से 7 माह के दौरान लगभग 13.64 लाख वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) लग चुकी हैं। जबकि अभी 36 लाख 36 हजार वाहनों में नंबर प्लेट लगना बाकी है। वाहन मालिक पुराने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने में अब रुचि नहीं दिखा रहे। वहीं ग्वालियर में 5 लाख पुराने वाहन हैं। इनमें से अब तक 69, 601 वाहन मालिकों ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाया है।

परिवहन विभाग के अफसरों का कहना है कि वाहन मालिक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की बुकिंग कर रहे हैं। लेकिन वाहन अधिक होने के कारण हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑर्डर करने के बाद 8 से 10 दिन में लग पा रही हैं। परिवहन विभाग के अफसरों के अनुसार लोकसभा चुनाव के बाद वाहनों की जांच होगी। ऐसे वाहन जो 1 अप्रैल 2019 के पहले रजिस्टर्ड हुए हैं और हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगी नहीं मिली तो 500 रुपए तक का जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाएगी।

दूसरे राज्यों में 5 हजार तक जुर्माना

परिवहन आयुक्त ने 5 अक्टूबर 2023 को ग्वालियर सहित प्रदेश के सभी आरटीओ को निर्देश जारी किए थे कि पुराने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाई जाए। लेकिन हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने वालों की संख्या अधिक है। इससे वाहनों में धीमी गति से नंबर प्लेट लग पा रही हैं।

वाहन चालक अपने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट जल्द लगवाएं, इसके लिए परिवहन अमला लोकसभा चुनाव के बाद अभियान चलाकर कार्रवाई करेगा। हालांकि ऐसे चार पहिया वाहन चालक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने में अधिक रुचि दिखा रहे हैं जिनका दूसरे राज्यों में आना जाना रहता है, क्योंकि दूसरे राज्यों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगने पर एक से पांच हजार रुपए तक की जुर्माना लगता है। अपर परिवहन आयुक्त उमेश जोगा का कहना है कि पुराने वाहनों में लोग हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट धीमी गति से लगवा रहे हैं। सभी आरटीओ को निर्देश दिए हैं कि लोगांे को नंबर प्लेट लगवाने के लिए प्रेरित करें।

ऐसे करें नंबर प्लेट की बुकिंग

पुराने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए आधिकारिक पोर्टल https://bookmyhsrp.com/index.aspx पर जाना होगा। इसके बाद यहां दो विकल्प दिखेंगे। पहले हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और स्टीकर ऑर्डर कर सकते हैं। वहीं दूसरे में खाली कलर स्टीकर मंगवा सकते हैं। नंबर प्लेट ऑर्डर करने के लिए पहले वाला विकल्प चुनना होगा। इसके बाद मप्र राज्य चुनना होगा। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, चैचिस नंबर, इंजन नंबर व कैप्चा कोड को भरकर क्लिक हेयर करना होगा। तभी नंबर प्लेट बुक हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *