ग्वालियर : निगम… फायर की एनओसी नहीं दिखाने पर कार्रवाई !
निगम… फायर की एनओसी नहीं दिखाने पर कार्रवाई …
निगम ने मैरिज गार्डन और कोचिंग ऑफिस सील किया
फायर एनओसी नहीं लेने वाले संस्थानों पर नगर निगम की कार्रवाई का सिलसिला जारी है। सोमवार को फायर ब्रिगेड और मदाखलत की टीमों ने चेतकपुरी में पहुंचकर शिखर कोचिंग के कार्यालय और चेतकपुरी में संचालित संस्कार मैरिज गार्डन संचालक से एनओसी मांगी, लेकिन दोनों ही संस्थान के मालिक एनओसी नहीं दिखा सके। जिसके बाद निगम ने इनको सील कर दिया।
फायर ऑफिसर उमंग ने बताया कि सोमवार को फायर अमले के साथ मैरिज गार्डन का निरीक्षण किया तथा अग्निशमन व्यवस्था पूर्ण नहीं करने पर मैरिज गार्डन बंद किया गया। गार्डन संचालक को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण करने एवं फायर एनओसी लेने के निर्देश दिए गए।
अपर आयुक्त मुनीष सिंह सिकरवार ने कहा कि ग्वालियर शहर के समस्त ऐसे व्यवसायी, भवन स्वामी, होटल, मैरिज गार्डन, विस्फोटक, बहुमंजिला इमारतें आदि की अग्निशमन व्यवस्था पूर्ण नहीं है तो उनके खिलाफ एनबीसी कोड 16 संशोधित मध्य प्रदेश सरकार का आदेश के अनुसार कार्रवाई होगी। इसमें जुर्माना भी लगाया जाएगा।