हरियाणा की 10 सीटों पर 223 प्रत्याशी आजमाएंगे किस्मत !
हरियाणा की 10 सीटों पर 223 प्रत्याशी आजमाएंगे किस्मत, 2 करोड़ मतदाताओं करेंगे फैसला
Haryana Lok Sabha Chunav 2024: हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर 16 महिलाओं सहित 223 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. वहीं करनाल सीट पर 9 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इसमें कोई महिला नहीं है.
Haryana Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में नामांकन वापस लेने का गुरुवार को आखिरी दिन था. हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल के अनुसार हरियाणा में 10 लोकसभा सीटों पर अब 16 महिलाओं सहित 223 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. वहीं बात करें करनाल विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तो यहां 9 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इसमें कोई महिला नहीं हैं. हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों और करनाल विधानसभा सीट पर 25 मई को ही वोटिंग होनी है.
लोकसभा सीटों पर 223 सीटों में से 207 पुरुष उम्मीदवार है. इसमें सोनीपत सीट की बात करें तो यहां 22 पुरुष उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें कोई महिला नहीं है. वहीं हिसार सीट पर 28 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें से सबसे ज्यादा तीन महिलाएं चुनाव लड़ रही हैं. कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से सबसे ज्यादा 31 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इसमें से केवल एक महिला उम्मीदवार हैं. अंबाला सीट पर 14 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिसमें दो महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं.
सिरसा लोकसभा सीट पर 19 उम्मीदवारों में सिर्फ एक महिला उम्मीदवार है. करनाल सीट पर 19 उम्मीदवारों में 2 महिला उम्मीदवार भी शामिल है. इसके अलावा रोहतक लोकसभा सीट से 26 उम्मीदवारों में 2 महिलाएं शामिल हैं. वहीं भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट पर 17 उम्मीदवारों में 2 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. बात करें गुरुग्राम लोकसभा सीट की तो यहां 22 पुरुष उम्मीदवारों में एक महिला उम्मीदवार है. वहीं फरीदाबाद सीट पर 24 उम्मीदवारों में 2 महिला उम्मीदवार शामिल हैं.
किस सीट पर किसकी-किससे होगी टक्कर?
हरियाणा में बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है, जहां बीजेपी, कांग्रेस, जेजेपी और इनेलो अपने-अपने उम्मीदवार उतार रहे हैं. विपक्ष के इंडिया गुट का घटक AAP, कुरूक्षेत्र संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहा है. मार्च में मनोहर लाल खट्टर की जगह मुख्यमंत्री बने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करनाल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
10 लोकसभा सीटों के लिए मुकाबले में प्रमुख उम्मीदवारों में करनाल से मनोहर लाल खट्टर, कुरूक्षेत्र से बीजेपी के नवीन जिंदल, इनेलो के अभय चौटाला और AAP के सुशील गुप्ता, हिसार से बीजेपी के रणजीत सिंह चौटाला, कांग्रेस के जय प्रकाश और जेजेपी की नैना चौटाला शामिल हैं. केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह गुरुग्राम और कृष्ण पाल गुर्जर फरीदाबाद से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं.
गुड़गांव से इंद्रजीत सिंह का मुकाबला कांग्रेस के राज बब्बर से हैं. कांग्रेस ने सिरसा लोकसभा सीट से बीजेपी के अशोक तंवर को टक्कर देने के लिए पार्टी महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा को मैदान में उतारा है. रोहतक में कांग्रेस ने बीजेपी के मौजूदा सांसद अरविंद शर्मा को टक्कर देने के लिए दीपेंद्र सिंह हुड्डा को मैदान में उतारा है.
सभी से मतदान करने की अपील
वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी अग्रवाल ने राज्य के सभी लगभग 2 करोड़ मतदाताओं से मतदान के दिन वोट डालने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है. उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र में हर वोट मायने रखता है, इसलिए वोट देकर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. हरियाणा में दस लोकसभा सीटों और करनाल विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 29 अप्रैल को शुरू हुआ और नामांकन दाखिल करने की समय सीमा 6 मई को समाप्त हुई. नामांकन की जांच 7 मई को की गई और उम्मीदवार अपना नामांकन 9 मई को दोपहर 3 बजे तब वापस ले सकते थे.