ग्वालियर : भवन अनुमति पद्मा स्कूल और पुराने जनकगंज थाने के निर्माण कार्य रुकवाए
भवन अनुमति:सरकारी विभागों पर सख्ती, पद्मा स्कूल और पुराने जनकगंज थाने के निर्माण कार्य रुकवाए
नगरीय क्षेत्र में बिना भवन अनुमति के बन रहे सरकारी विभागों पर नगर निगम ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है। पूर्व में कई बार पत्र भेजने के बाद भी शहर के अंदर निर्माण कार्य हो रहे हैं। पत्र के जवाब न देने पर आयुक्त हर्ष सिंह के निर्देश पर गुरुवार को नगर निगम का अमला पद्मा स्कूल और जनकगंज स्थिति पुराने पुलिस थाने पर पहुंचा। यहां पर पुलिस हाउसिंग द्वारा निर्माण को बंद कराया। निगम की भवन शाखा के अधिकारियों ने मौके पर ठेकेदार को निर्देश दिए हैं कि जब तक भवन बनाने की अनुमति नहीं ले ली जाए। तब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किए जाए।
मार्च के महीने में नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई ने शासकीय भवनों के निर्माण में भवनों की अनुमति का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। इसके बाद निगम की भवन अनुमति शाखा ने पिछले दिनों मप्र हाउसिंग बोर्ड, पुलिस हाउसिंग, जीडीए, शिक्षा विभाग, लोनिवि, बिजली कंपनी, स्मार्ट सिटी, रेलवे, एयरफोर्स, आयुर्वेदिक कालेज सहित यूनिवर्सिटीज को पत्र भेजे हैं।
उनसे निर्माण कार्यों के पहले अनुमति लेने को कहा है। इसके बाद भी संबंधित विभाग के अधिकारियों ने रुचि नहीं दिखाई। निगम आयुक्त के निर्देश पर गुरुवार को भवन अधिकारी वीरेंद्र शाक्य, भवन निरीक्षक अभिषेक ठाकुर, सौरभ शाक्य और मदाखलत की टीम पद्या स्कूल और जनकगंज थाना में किए जा रहे निर्माण कार्य की पड़ताल करने पहुंची। यहां पर भवन अनुमति नहीं दिखाने पर टीम ने काम को रुकवा दिया।